SHIVPURI NEWS: सड़क सुरक्षा, थीम रोड और सर्कुलर पर अतिक्रमण हटाने के लिए सीमाकंन करे, कलेक्टर

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के उद्देश्य से आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने की। बैठक में पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, अपर कलेक्टर दिनेश चंद्र शुक्ला, संबंधित विभागों के अधिकारी, यातायात प्रभारी एवं परिवहन विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कलेक्टर श्री चौधरी ने बैठक में कहा कि शहर एवं हाईवे पर सुचारू यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। सड़क सुरक्षा केवल प्रशासन की नहीं, बल्कि समाज के प्रत्येक नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी है। सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें और जन जागरूकता बढ़ाने के लिए विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं सामाजिक संस्थाओं को भी जोड़ें, जिससे शिवपुरी जिला सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में एक आदर्श स्थापित कर सके।

कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि नेशनल हाईवे पर अनावश्यक कट पॉइंट्स को बंद करने की कार्यवाही की जाए। सड़क मरम्मत एवं निर्माण कार्य के दौरान डायवर्सन पॉइंट्स पर साइन बोर्ड और चेतावनी संकेतक अवश्य लगाए जाएं, ताकि वाहन चालकों को किसी प्रकार की असुविधा या दुर्घटना का सामना न करना पड़े।

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि हाईवे से जुड़ने वाली सड़कों पर गति सीमा और स्पीड ब्रेकर का निर्धारण किया जाए तथा आबादी वाले क्षेत्रों में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। लोक निर्माण विभाग को शहर सहित दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में रोड मार्किंग, संकेतक और चेतावनी बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि थीम रोड और सर्कुलर रोड पर सीमांकन उपरांत अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शीघ्र प्रारंभ की जाए।

बैठक में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि शहर की सड़कों पर ठेला व्यवसायियों और दुकानों के बाहर सड़क पर सामान रखने वाले व्यापारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। बस स्टैंड परिसर में स्वच्छता, व्यवस्था और यातायात अनुशासन सुनिश्चित किया जाए। परिवहन विभाग को स्कूल बसों की सतत जांच करने और सड़क सुरक्षा मानकों के पालन की निरंतर निगरानी करने के निर्देश दिए गए।

साथ ही यह भी कहा गया कि मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन चलाना, ओवरलोडिंग, बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने, नशे में वाहन चलाने जैसी प्रवृत्तियों पर सख्त नियंत्रण आवश्यक है। इसके लिए यातायात पुलिस द्वारा विशेष जागरूकता एवं प्रवर्तन अभियान चलाया जाए।

कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि हाइवे के ऐसे हिस्सों में जहां गौशाला नहीं हैं, वहां घूमने वाले आवारा मवेशियों के सींगों पर रेडियम टेप लगाने की व्यवस्था की जाए, ताकि रात के समय भी वाहन चालकों को उनका स्पष्ट दृश्य मिल सके और दुर्घटनाओं की संभावना घटे।