खनियाधाना। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के खनियाधाना थाना सीमा में आने वाले चमरौआ गांव में बीते शुक्रवार की रात व्यापारी प्रकाश जैन के घर लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया हैं,बताया जा रहा है वृद्ध व्यापारी पति और पत्नी घर मे अकेले थे,रात लगभग 12 बजे घर में घुसे 4 लुटेरो ने दंपत्ति को बधंक बनाकर मारपीट की और सोने-चांदी के जेवरात लूटकर फरार हो गए।
चमरौआ गांव में जैन मोहल्ला में जैन मंदिर के पास करने वाले कपडा व्यापारी प्रकाश जैन उम्र 65 साल अपनी पत्नी के साथ निवास करते हैं। व्यापारी की पत्नी ने बताया कि रात लगभग 12 बजे घर में छत के सहारे से 4 बदमाश घुसे,बदमाशो ने घर का लकडी का दरवाजा उखाड़ते हुए प्रवेश किया था।
वृद्ध पीडिता ने कहा कि जब घर में बदमाशो ने प्रवेश किया जब वह जाग रही थी बदमाशों को देखकर उन्हें टोका तो वह सीधे बदमाश कमरे में घुस आए और वृद्ध को पकडा और उसे पहनने वाले कपड़ों से बांध दिया। वृद्ध के विरोध की आवाजे सुनकर प्रकश जैन भी कमरे आ गए बदमाशों ने उन्हें भी बांध दिया और मारपीट शुरू कर दी।
बदमाशों को घर में कोई नगदी नहीं मिली, लेकिन वे उनके पुश्तैनी सोने की चेन, कान की बाली, बिछिया और मंगलसूत्र लूटकर ले गए,व्यापारी प्रकाश जैन ने बताया उनकी कपडो से बंधी कसावट खुल गई थी इस कारण वह घर से भाग निकले और शोर मचाने लगे,व्यापारी प्रकाश जैन का शोर सुनकर पड़ोसी आ गए और इधर घर मे घुसे बदमाश भी भाग गए। बुजुर्ग दंपत्ति को इन बदमाशो ने लगभग 2 घंटे तक टॉर्चर किया था।
घटना की सूचना मिलने पर खनियाधाना थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
चमरौआ गांव में जैन मोहल्ला में जैन मंदिर के पास करने वाले कपडा व्यापारी प्रकाश जैन उम्र 65 साल अपनी पत्नी के साथ निवास करते हैं। व्यापारी की पत्नी ने बताया कि रात लगभग 12 बजे घर में छत के सहारे से 4 बदमाश घुसे,बदमाशो ने घर का लकडी का दरवाजा उखाड़ते हुए प्रवेश किया था।
वृद्ध पीडिता ने कहा कि जब घर में बदमाशो ने प्रवेश किया जब वह जाग रही थी बदमाशों को देखकर उन्हें टोका तो वह सीधे बदमाश कमरे में घुस आए और वृद्ध को पकडा और उसे पहनने वाले कपड़ों से बांध दिया। वृद्ध के विरोध की आवाजे सुनकर प्रकश जैन भी कमरे आ गए बदमाशों ने उन्हें भी बांध दिया और मारपीट शुरू कर दी।
बदमाशों को घर में कोई नगदी नहीं मिली, लेकिन वे उनके पुश्तैनी सोने की चेन, कान की बाली, बिछिया और मंगलसूत्र लूटकर ले गए,व्यापारी प्रकाश जैन ने बताया उनकी कपडो से बंधी कसावट खुल गई थी इस कारण वह घर से भाग निकले और शोर मचाने लगे,व्यापारी प्रकाश जैन का शोर सुनकर पड़ोसी आ गए और इधर घर मे घुसे बदमाश भी भाग गए। बुजुर्ग दंपत्ति को इन बदमाशो ने लगभग 2 घंटे तक टॉर्चर किया था।
घटना की सूचना मिलने पर खनियाधाना थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।