शिवपुरी। शिवपुरी जिले के थाना देहात पुलिस ने ग्राम रायश्री में हुए अंधे कत्ल का खुलासा शुक्रवार को कर दिया। पुलिस ने मृतक की पत्नी, दो बेटों और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला पति की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने का है।
एडिशनल एसपी संजीव मुले ने बताया कि 29 अक्टूबर को सूचना मिली थी कि ग्राम रायश्री में श्मशान घाट के पीछे कच्चे रास्ते पर एक व्यक्ति का शव पड़ा है। मौके पर पुलिस पहुंची, शव की पहचान राकेश जाटव उम्र 43 साल पिता सूखाराम जाटव निवासी रायश्री के रूप में हुई। शव की स्थिति देखकर स्पष्ट हुआ कि हत्या कहीं और कर शव को यहां फेंका गया है।
राकेश के भाई लखन जाटव की रिपोर्ट पर देहात थाना प्रभारी जितेन्द्र मावई ने हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया गया। पीएम रिपोर्ट में राकेश की मौत गला घोंटने से होना पाई गई।
मुकेश ने बताया कि पारस जाटव अपने पति से प्रताड़ित थी और उसने पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई थी। 28 अक्टूबर की दोपहर पारस ने अपने दोनों बेटों कन्हैया और 15 साल के छोटे बेटे के साथ मिलकर राकेश की तौलिया से गला घोंटकर हत्या कर दी।
पुलिस ने मुकेश मीणा को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त बाइक जब्त की। इसके बाद 31 अक्टूबर को पारस जाटव, बेटा कन्हैया जाटव और नाबालिग बेटे को भी गिरफ्तार किया गया।
एडिशनल एसपी संजीव मुले ने बताया कि 29 अक्टूबर को सूचना मिली थी कि ग्राम रायश्री में श्मशान घाट के पीछे कच्चे रास्ते पर एक व्यक्ति का शव पड़ा है। मौके पर पुलिस पहुंची, शव की पहचान राकेश जाटव उम्र 43 साल पिता सूखाराम जाटव निवासी रायश्री के रूप में हुई। शव की स्थिति देखकर स्पष्ट हुआ कि हत्या कहीं और कर शव को यहां फेंका गया है।
राकेश के भाई लखन जाटव की रिपोर्ट पर देहात थाना प्रभारी जितेन्द्र मावई ने हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया गया। पीएम रिपोर्ट में राकेश की मौत गला घोंटने से होना पाई गई।
ठेकेदार से थी पत्नी की मुलाकात
जांच के दौरान भाई ने शक जताया कि राकेश की पत्नी पारस जाटव और दो अन्य व्यक्ति इसमें शामिल हो सकते हैं। पुलिस ने जब मामले की गहराई से जांच की तो पता चला कि राकेश की पत्नी पारस जाटव के संबंध गट्टा फैक्ट्री के ठेकेदार मुकेश मीणा से तीन साल से थे। मुखबिर की सूचना पर मुकेश को पकड़कर जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने पूरे हत्याकांड का राज खोल दिया।मुकेश ने बताया कि पारस जाटव अपने पति से प्रताड़ित थी और उसने पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई थी। 28 अक्टूबर की दोपहर पारस ने अपने दोनों बेटों कन्हैया और 15 साल के छोटे बेटे के साथ मिलकर राकेश की तौलिया से गला घोंटकर हत्या कर दी।
घर में ही शव छिपा दिया था
इसके बाद शव को घर में ही छिपा दिया गया। रात करीब 10 बजे पारस ने मुकेश को बुलाया, जिसने कन्हैया के साथ मिलकर शव को मोटरसाइकिल से रखकर श्मशान घाट के पीछे फेंक दिया।पुलिस ने मुकेश मीणा को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त बाइक जब्त की। इसके बाद 31 अक्टूबर को पारस जाटव, बेटा कन्हैया जाटव और नाबालिग बेटे को भी गिरफ्तार किया गया।