Shivpuri News: कोलारस अस्पताल में लाश मे ड्रिप चढाकर कर दिया शिवपुरी रैफर, काम चोरी

Bhopal Samachar

कोलारस। कोलारस अस्पताल का एक चोरी और लापरवाही का मामला प्रकाश में आया है। कोलारस अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टर ने लाश में बोतल लगाकर शिवपुरी जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया,अब यह मामला सोशल पर सुर्खियां बटोर रहा है।

कोलारस पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले देहरदा चौराहे पर शुक्रवार की शाम करीब 03 बजे रन्नौद की ओर से शिवपुरी के लिये गन्ने से भरे ट्रैक्टर - ट्रॉली हाईवे पर आते ही गुना की ओर से प्याज से भरे आ रहे ट्रक ने गन्ने की ट्रॉली में पीछे से टक्कर मार दी दुर्घटना के बाद गन्ने से भरी ट्रॉली एवं उसके ऊपर ट्रक पलट जाने से ट्रैक्टर में सवार दिनेश राठौर गन्ना व्यापारी शिवपुरी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

जब कि उसके दो अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गये एक घायल एवं मृतक को कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र डायल 108 से लाया गया जबकि एक घायल को सीधे शिवपुरी ले जाया गया अचंभे वाली बात यह है कि डायल 108 में घायल व्यक्ति के साथ-साथ मृतक दिनेश राठौर का पीएम करने से बचने के लिये मृतक में बोतल लगाकर संबंधित ड्यूटी डॉक्टर ने शिवपुरी रैफर कर दिया।

जबकि चिकित्सक की मानवता बनती है कि गम्भीर घायल को तत्काल प्रथमिक उपचार के साथ जिला चिकित्सालय रैफर किया जाता जबकि मृतक का कोलारस में पीएम होता पीएम से बचने के लिये मृतक में बोतल लगाकर रैफर करना मानवता के लिये बड़ी शर्मनाक बात है।

शुभम राठौर पुत्र मुकेश राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके रिश्वतेदार रन्नौद से ट्रेक्टर - ट्रॉली में गन्ना भर कर शिवपुरी ले जा रहे थे उसी दौरान रास्ते में देहरदा सडक पर सड़क दुर्घटना के शिकार हो गये जिसमें तीन लोग शामिल थे जिसमें गंभीर घायलों में राजेश राठौर, दिमान सिंह धाकड़ पुत्र मुरारी धाकड़ उम्र करीब 38 साल जोकि गन्ने से भरा ट्रैक्टर रन्नौद से चलाकर अपने घर शिवपुरी की ओर ले जा रहे थे।

उसी समय कोलारस पुलिस थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले देहरदा सड़क फोरलेन पर प्याज से भरे ट्रक और गन्ने से भरे किसान के ट्रैक्टर में अनियंत्रित होकर टकराने के कारण पलटने गन्ने से भरे ट्रैक्टर पर सवार तीन लोगों में से एक दिनेश राठौर की मौके पर ही मौत हो गई तथा दो गम्भीर घायल जिसमें एक को मौके से ही शिवपुरी जिला चिकित्सालय ले जाया गया तथा मृतक के साथ दूसरे गम्भीर घायल को कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां से कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर द्वारा मृतक के पीएम से बचने के लिये गम्भीर घायल के साथ मृतक दिनेश राठौर को भी ड्रिप लगाकर शिवपुरी रैफर कर दिया गया।

सैकड़ों की संख्या में जनता ने प्याज से भरे ट्रक को चंद मिनटों में खाली कर दिया लेकिन गन्ने के नीचे दवे किसानों की क्या स्थिति है पता नहीं क्रेन की मदद से किसानों को निकला गया।

इनका कहना हैं
हाईवे पर ट्रक और ट्रैक्टर की भिड़ंत में तीन लोगों के दबे होने की सूचना प्राप्त हुई थी मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से उन्हें निकाला गया जिसमें मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई थी दो गंभीर घायल थे उन्हें एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए भेजा है
बैजनाथ मिश्रा
चौकी प्रभारी लुकवासा