Shivpuri News: नेपोटिज्म का हवा में नोट उड़ाते हुए वीडियो वायरल, सिंधिया कृपापात्र मंत्री का पुत्र

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी की सोशल मीडिया पर एक वीडियो आज बड़ी तेजी से वायरल हुआ हैं,यह वीडियो नेपोटिज्म से जुड़ा हुआ है, वीडियो पोहरी के विधायक और पूर्व मंत्री सिंधिया के कृपा पात्र नेता सुरेश राठखेडा के चिरचीव जीतू राठखेडा का है इस वीडियो में जीतू राठखेडा एक महिला डांसर पर नोट उड़ाते हुए नजर आ रहे है।

इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। लोगों का कहना है कि नेता पुत्र इसलिए रुपए लुटा रहा है, क्योंकि लुटाए जा रहे रुपए मेहनत की कमाई नहीं है, चर्चा सामने आ रही है कि पूर्व में उसके पिता को पार्टी बदलने पर करोड़ों रुपए मिले थे, साथ ही इसके अलावा पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री रहते हुए करोड़ों की कमाई के चर्चे क्षेत्र में सरगर्म हो रहे हैं।

वीडियो में जीतू भी खुद को राजा हिंदुस्तानी का आमिर खान समझकर घुटनों के बल बैठकर महिला के सामने डांस के एक्शन करता हुआ दिखाई दे रहा है। जीतू का यह पहला वीडियो नहीं है, बल्कि इससे पहले टूरिस्ट विलेज का एक वीडियो भी खासा चर्चित रहा था।