SHIVPURI NEWS - पिछोर विधायक ने किया मेधावी छात्र-छात्राओं को ब्लेजर्स व सिल्वर मेडल से सम्मानित

Bhopal Samachar

पिछोर। शिवपुरी जिले के पिछोर विधानसभा क्षेत्र से है जहां 7 सितंबर को खनियाधाना पिछोर विधायक प्रीतम सिंह लोधी ने शासकीय और गैर शासकीय विद्यालय में अध्ययन कर रहे 100 से अधिक मेधावी छात्र छात्राओं को नब्बे प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने पर ब्लेजर और सिल्वर मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए मंच से कहा कि इस बार सिल्वर मेडल दिए गए अगले साल ऐसा कार्यक्रम का फिर आयोजन किया जाएगा और इस तरह के अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को गोल्ड मेडल देकर मंच से सम्मानित किया जाएगा।

इसलिए सभी बच्चों को पूरी लगन और मेहनत से पढ़ाई करने की अपील की और परिवार सहित अपने नगर और क्षेत्र का नाम रोशन करें इस कार्यक्रम का आयोजन पिछोर के छत्रसाल स्टेडियम में किया गया कार्यक्रम में विशेष रूप से चंदेरी विधायक जगन्नाथ रघुबंशी, करैरा विधायक रमेश खटीक पिछोर विधायक प्रीतम सिंह लोधी सहित जिला शिक्षा अधिकारी , शिवपुरी कलेक्टर रबिन्द्र कुमार चौधरी , शिवपुरी एसपी अमन सिंह राठौर , पिछोर एसडीएम ममता शाक्य , पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा , पिछोर जनपद पंचायत सीईओ ,खनियांधाना जनपद पंचायत सीईओ , पिछोर तहसीलदार उपस्थित रहे कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती बंदना और अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।

जिसके बाद तीनों विधायकों और जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र और मैडल देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की आपको बता दें कि इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन पिछोर विधानसभा के इतिहास में पहली बार किया गया ।