Shivpuri News - मरणासन्न से डॉक्टर कुशवाह ने की एक लाख की डिमांड,बदल ​दी मेडिकल रिर्पोट

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के करैरा स्वास्थ्य केन्द्र पर पदस्थ डॉ नारायण सिंह कुशवाह ने एक झगड़े में मरणासन्न स्थिति में पहुंचे घायल और उसके परिजनों से मेडिकल रिपोर्ट बनाने के एवज में 1 लाख रुपए की डिमांड की है। आज कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में कलेक्टर से शिकायत की है। इसके पूर्व में भी डॉक्टर कुशवाह की भारतीय जनता पार्टी संगठन के पदाधिकारियों ने गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत की थी।

शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग के थाना दिनारा की सीमा मे आने वाले रामसेवक यादव निवासी अलगी ने कलेक्टर शिवपुरी रविन्द्र चौधरी को शिकायत की है कि बीते 30 अगस्त को वह अपने ही घर पर बैठा था,उसी समय अलगी गांव में निवास करने वाले श्रीराम यादव,रचना यादव और देवेंद्र यादव ने उस पर प्राणघातक हमला किया गया। उसके सिर मे कुल्हाड़ी मारी गई थी जिससे उसका सिर फट गया और वह मरणासन्न स्थिति मे पहुंच गया। इस मामले मे दिनारा थाने में उसकी रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज कर ली।

जब उसका मेडिकल कराने के लिए परिजन और पुलिस करैरा के अस्पताल ले गए तो वहां पर उपस्थित डॉक्टर नारायण सिंह कुशवाह ने मरणासन्न स्थिति में परिवार जाने से सही प्रकार से मेडिकल रिपोर्ट बनाने के एवज मे एक लाख रुपए की मांग की। वही कहा गया रुपए नहीं दिए तो सामने वाली पार्टी के पक्ष में मेडिकल बना दिया जाऐगा। डॉक्टर को रिश्वत नहीं दी गई तो डॉक्टर ने मेडिकल रिपोर्ट में हेराफेरी कर दी जिससे आरोपियों के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर मे धाराओ का इजाफा नहीं हुआ है। शिकायतकर्ता का कहना है कि डॉक्टर के द्वारा उचित मेडिकल रिपोर्ट नहीं बनाने पर मुझे न्याय नहीं मिला है,इसलिए  मेरी पुन:मेडिकल रिपोर्ट करावाई जाए।

डॉ कुशवाह का ट्रांसफर,लेकिन बीएमओ रोके है
डॉक्टर नारायण सिंह कुशवाह चिकित्सा अधिकारी का सीएमएचओ कार्यालय के पत्र क्रमांक
क्रमांक /स्था./विज्ञ. /2025/10448 पर गौर करे तो डॉ नारायण सिंह कुशवाह चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वा. केन्द्र मुहारी (खनियाधाना) हॉल मुकाम प्राथमिक स्वा. केन्द्र सिरसोद (करैरा) जिला शिवपुरी को उनकी मूल पदस्थापना स्थान प्राथमिक स्वा. केन्द्र मुहारी (खनियाधाना) पर कार्य करने हेतु आदेशित किया जाता है। यह आदेश बीते 14 अगस्त को निकाला गया था लेकिन राजनीतिक संरक्षण प्राप्त डॉक्टर नारायण सिंह कुशवाह को बीएमओ ने रोक रखा और उन्हें रिलीव नहीं किया है।

वही डॉक्टर कुशवाह की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा शिवपुरी के जिला महामंत्री मलखान सिंह परिहार ने भी जिलाधीश महोदय को शिकायत की थी। इस शिकायत में डॉक्टर कुशवाह पर गंभीर आरोप लगाए थे।