ललित मुदगल एक्सरे @ शिवपुरी। शिवपुरी के THR के प्लांट मे पदस्थ सीईओ युक्ति शर्मा के स्थानांतरण के लिए सीएम हाउस से निकला लेटर भी फुस्स हो गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के उप सचिव आदित्य मनु शर्मा ने अपने आदेश में स्पष्ट लिखा है कि पोषण आहार शिवपुरी के संयंत्र में पदस्थ सीईओ युक्ति शर्मा को तत्काल हटाकर किसी योग्य अधिकारी को पदस्थ किया जाए,लेकिन सीएम हाउस से निकला यह पत्र भी प्रदेश के भ्रष्ट तंत्र मे दब गया।
शिवपुरी के पोषण आहार संयंत्र में ग्वालियर चंबल संभाग के सभी जिलों के कुपोषित बच्चों के लिए पोषण आहार बनाया जाता है। हजारों टन पोषण आहार बनकर तैयार हो चुका है वितरित भी हो चुका है लेकिन शिवपुरी जिले में कुपोषण खत्म नहीं हो रहा है,लगातार कुपोषण बढ़ रहा है। हाईकोर्ट ने भी कुपोषण पर चिंता व्यक्त की है,लेकिन सवाल यह है कि लगातार कुपोषण पर लाखो का बजट खर्च हो रहा है,लेकिन फिर भी कुपोषण कम नहीं हो रहा हैं।
इस सवाल का जवाब ग्वालियर के सांसद भारत सिंह कुशवाह के पत्र से मिल रहा है। 27 मई 2025 में ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाह ने प्रदेश के पंचायत ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री प्रहलाद पटेल को लिखा था इस का विषय था पोषण आहार संयंत्र शिवपुरी मे गुणवत्ता एवं अनियमितता के संबंध में,इस पत्र में स्पष्ट उल्लेख था कि मेरे ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र क्र-3 के विधानसभा पोहरी व करैरा में भ्रमण के दौरान आंगनबाड़ी में बच्चों, किशोरियों और गर्भवती धात्री महिलाओं को बांटी जाने वाले पूरक पोषण आहार की गुणवत्ता मानकों से नीचे पाए जाने के संबंध में आम जनों के द्वारा शिकायत की गई जिसकी प्रदायगी शिवपुरी स्थित पोषण आहार संयंत्र शिवपुरी से की जा रही है।
पोषण आहार संयंत्र शिवपुरी में हो रहे घोटाले पर नाम न देने की शर्त पर बताया गया कि पोषण आहार संयंत्र शिवपुरी की वर्तमान मुख्य कार्यपालन अधिकारी की मिलीभगत से मिलावट व भ्रष्टाचार का कार्य जोरो शोरो पर चल रहा है भारत सरकार के मापदंडों के अनुसार जो कच्ची सामग्री पोषण आहार बनाने में लगनी चाहिए वह नहीं डाली जा रही है और लाभार्थियों और कुपोषित बच्चों को निम्न दर्जे का पोषण आहार बाँटा जा रहा है, जोकि एक बहुत ही गंभीर मामला हैं साथ ही जोकि भ्रष्टाचार और गवन की ओर स्पष्ट इशारा करता है।
कैसे मिलेगी कुपोषण से मुक्ति जब पोषण आहार ही कुपोषित हो
सांसद भारत सिंह कुशवाह का पत्र स्पष्ट इशारा कर रहा है कि शिवपुरी के टीएचआर प्लांट में बन रहा कुपोषण से लडने का आहार में मिलावट है। कुपोषण आहार ही कुपोषित है। प्लांट में बनने वाले आहार के मिनिरल गायब कर दिए जाते है,आहार से लाखों रुपए का हर महीने मिल्क पाउडर के खाली टैंकर आते और कागजों में अनलोड होकर चले जाते है।
शिवपुरी में यह है कुपोषण का आंकड़ा
शहर सहित अंचल भर में कुल 685 कुपोषित बच्चे है। इनमें से बदरवास में 121, करैरा में 44, खनियाधाना में 65, कोलारस में 125, नरवर में 33, पिछोर में 38, पोहरी में 105, शिवपुरी शहर 23 व शिवपुरी ग्रामीण में 131 की संख्या शामिल है। सबसे अधिक स्थिति शिवपुरी ग्रामीण में खराब है और उसके बाद बदरवास, कोलारस, पोहरी में भी कुपोषण रोकने के लिए महिला बाल विकास कोई बेहतर काम नहीं कर रहा। यह आंकड़ा पिछले 3 महीनों का है, क्योकिं कुपोषित चिह्नित होने के बाद संबंधित बच्चे को सही होने में कम से कम 3 माह का समय लगता है।
विधानसभा में स्वीकार किया गया युक्ति का ट्रांसफर
शिवपुरी जिले के सबसे विवादित अधिकारी से मुक्ति इस जिले को मिल जाती अगर मंत्रालय के आदेश दवा नहीं होता। शिवपुरी के पोषण आहार संयंत्र (टीएचआर प्लांट) की मुख्य कार्यपालन अधिकारी युक्ति शर्मा जब से शिवपुरी में टीएचआर प्लांट की सीईओ के रूप में पदस्थ हुई है जब से इनका कार्यकाल विवादित रहा है,युक्ति शमा की कार्यप्रणाली को लेकर कांग्रेस के विधायक कैलाश कुशवाह ने विधानसभा में प्रश्न लगाया था।
प्रश्न के जबाब मे आया है कि श्रीमती युक्ति शर्मा के विरूद्ध प्राप्त शिकायतों के आधार पर उन्हें पोषण आहार संयंत्र, शिवपुरी से अन्यत्र स्थानांतरित करते हुए किसी वरिष्ठ अधिकारी को पोषण आहार संयंत्र, शिवपुरी में पदस्थ करने हेतु प्रशासकीय विभाग को जावक क्र. 69, दिनांक 14.05.2025 से लेख किया गया है।
शिवपुरी जिले के पोहरी विधानसभा 24 के कांग्रेस के विधायक कैलाश कुशवाह ने विधानसभा में अपने प्रश्न क्रमांक 43016 के माध्यम से शिवपुरी शहर के पोषण आहार संयंत्र की मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) श्रीमती युक्ति शर्मा के कार्यकाल (1 जनवरी 2024 से 30 जून 2025) के दौरान उन पर लगे आरोपों और उनकी पद योग्यता को लेकर महिला एवं बाल विकास मंत्री से विस्तृत जानकारी मांगी गई है, लेकिन मई माह में हुए विभाग के पीएस स्तर से हुए ट्रांसफर आदेश को मंत्रालय ने दबा दिया और युक्ति शर्मा के भ्रष्टाचार पर पर्दा डाल दिया।
कुल मिलाकर मंत्रालय स्तर पर पकड़ रखने वाली युक्ति शर्मा की देखरेख मे बन रहे पोषण आहार की गुणवत्ता पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद भारत सिंह कुशवाह ने उठाए है,अपनी जिंदगी से जंग लड़ रहे बच्चों को जिदंगी देने वाला पोषण आहार ही युक्ति की कृपा से शोषित हो रहा है,लेकिन भारतीय जनता पार्टी मे इस प्रकार की विवादित अफसर को नहीं हटाया जा रहा है वह भी उस अफसर की ट्रांसफर की अनुशंसा मुख्यमंत्री कार्यालय ने कर दी है बडा ही गंभीर और आश्चर्य जनक ओर हैरान करने वाली बात है।