Shivpuri News - सरकारी कागजों में मरा हुआ व्यक्ति पहुंचा कलेक्टर के पास, यह बोला

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर के जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में आज मंगलवार को हुई जनसुनवाई में एक बुर्जुग शिकायत लेकर पहुंचा कि गांव के सचिव ने मुझे कागजों में मृत घोषित कर मेरी वृद्धा पेंशन और राशन कार्ड बंद करवा दिये गये हैं। मैं वृद्ध गरीब व्यक्ति हूं मेरा खर्चा पेंशन और राशन से चल जाता था अब में कहीं का नहीं रहा हूं, क्योंकि सचिव ने मुझे मृत घोषित कर दिया हैं ऐसे सचिव पर कार्यवाही की जाये।

जानकारी के अनुसार निवासी ग्राम बनोटा तहसील पिछोर के रहने वाले देवलाल लोधी पुत्र जगना लोधी ने बताया कि ग्राम पंचायत बनोटा के सचिव द्वारा मुझे मृत घोषित कर दिया गया हैं और मेरी वृद्धा पेंशन एवं राशन कार्ड बंद करवा दिया गया हैं जिसके कारण मुझे 6 माह पूर्व से पेंशन और राशन नहीं मिल रहा हैं।

जिससे में बहुत परेशान हूं और मैंने कलेक्टर सहाब को शिकायत की,लेकिन अभी तक मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई हैं, मैं चाहता हूं कि मेरी पेंशन और राशन दिलाया जाये और सचिव पर कार्यवाही की जाये।