Shivpuri News - नरवर में 55 वर्षीय अधेड़ की हत्या, घर से बुलाकर ले गये थे कुछ दोस्त

Bhopal Samachar

नरवर। शिवपुरी जिले के नरवर क्षेत्र के ग्राम बरखाडी के रहने वाले एक 55 वर्षीय अधेड़ का शव गांव से बाहर मंदिर के पास पड़ा हुआ मिला। बताया जा रहा हैं कि बुजुर्ग को उससे एक दिन पहले किसी ने फोन लगाकर बुलाया, जिसके बाद बुजुर्ग अपने घर वापस नहीं लौटा,परिजनों का आरोप हैं कि बुजुर्ग की हत्या कर दी गई हैं फिलहाल नरवर थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं।

जानकारी के अनुसार घन सुंदर कुशवाहा निवासी ग्राम पोहा ने बताया कि मेरे पिता अमृतलाल कुशवाहा को बीते सोमवार की शाम को महेंद्र, जयराज, केशव और प्रभु कुशवाह घर से बुलाकर ले गये थे। इसके बाद वे रात भर घर नहीं लौटे। अगली सुबह गांव वालों ने मंदिर के पास शव देखा और सूचना दी। जब शव को देखा तो उस पर चोट के निशान मिले हैं।

इनका कहना हैं
प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला लग रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
विनय यादव नरवर थाना प्रभारी