Shivpuri News - महिलाओं का आरोप, मेरिट में भ्रष्टाचार कर नाम हटाया है,DM से शिकायत

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर के जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में आज दो सहायिका का फार्म भरने वाली महिलाएं पहुंची, दोनों महिलाओं का आरोप हैं कि हमारे साथ बेईमानी की गई हैं, हमें योग्यता के अनुसार नंबर नहीं दिये गये हैं, और ना ही हमें जाति के नंबर मिले, जिससे हमारा मेरिट लिस्ट में दूसरे और तीसरे नंबर पर नाम आया हैं।

जानकारी के अनुसार ज्योति लोधी पत्नी संजीव लोधी निवासी ग्राम रेडी हिम्मतपुर,चमरौआ तहसील खनियाधाना ने बताया कि मैंने परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास खनियाधाना के अंतर्गत सहायिका के लिये ग्राम रेडी हिम्मतपुर में आवेदन ऑनलाइन किया,कि में ऑनलाइन फॉर्म में अपना गरीबी का बी.पी.एल. का राशन कार्ड लगाया था,लेकिन मुझे उसके 5 अंक नहीं दिये गये। बाकी मेरे से ऊपर नम्बर-1 पर मनीषा लोधी को गरीबी पी.बी.एल. के नम्बर दिये गये। मैं चाहती हूं कि मुझे मेरी योग्यता के अनुसार नंबर दिये जाये। जिससे मेरा सिलेक्शन हो सके।

वहीं दूसरा मामला ग्राम मानपुर का हैं
शिवपुरी जिले के खनियाधाना के ग्राम मानपुर की रहने वाली एक महिला ने आज मंगलवार को हुई जनसुनवाई में कलेक्टर को आवेदन सौंपा हैं, जिसमें महिला का आरोप हैं कि मेरे साथ नाइंसाफी की गई, हैं मुझे

जानकारी के अनुसार ग्राम मानपुर, तहसील पिछोर की रहने वाली मीनाक्षी राजपूत ने बताया कि मैंने ग्राम पंचायत मानपुर से सहायिका का फार्म भरा था, जिसमें मुझे कार्यकर्ता के नम्बर नहीं दिये गये। जब मैंने फार्म ऑनलाइन करवाया था तब मैंने आशा कार्यकर्ता होने का सर्टिफिकेट लगाया था,लेकिन मुझे उसके नंबर नहीं दिये गये।

वहीं मेरा मेटिर लिस्ट में तीसरे नंबर पर नाम आया हैं जबकि मुझसे पहले, प्रथम नम्बर पर पूजा जाटव का नाम आ रहा है जिससे दस्तावेज देखने पर पाया कि वह अविवाहित श्रेणी में फॉर्म दिख रही है। वहीं ग्राम पंचायत मानपुर की परिवार आईडी में नाम नहीं है। परिवार की समय आई०डी० कमांक-28000423 में देखा जा सकता है। यह कि पूजा के पति की आयु 20 वर्ष अंकित हो रही है। वहीं मीनाक्षी ने बताया कि दूसरे नंबर पर आवेदिका नेहा सेन का नाम है जिसके कक्षा-12 की अंकसूची में नाम नेहा सबिता है।