SHIVPURI NEWS - सतनवाड़ा से बच्चों सहित नसीमा बानो घर से गायब,अब पति को पुलिस की आस

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के सतनवाड़ा थाना सीमा से एक विवाहिता अपने 2 बच्चों के साथ गायब हो गई। पति सनावड़ा में मजदूरी करने गया था,जब वह दोपहर घर पर खाना खाने गया तो उसे ना ही पत्नी मिली और बच्चे भी गायब मिले,पति ने अपने स्तर पर पत्नी की तलाश की लेकिन वह सफल नहीं हो सका। पुलिस ने महिला की गुमशुदगी दर्ज उसकी तलाश शुरू कर दी।

सतनवाड़ा में निवास करने वाले  रहीस खां पुत्र गरीवा खां उम्र 32 साल निवासी काली माता मंदिर के पास सतनवाडा कलां ने अपने भाई रशीद खां व भाभी रेशमा बानो के साथ आकर थाने मे रिपोर्ट किया कि 2 सितंबर की सुबह में  मजदूरी करने गांव सतनवाडा चला गया था घर पर मेरी पत्नी नसीमा बानो उम्र 26 साल लडका आरिफ, लडकी आफरीन थी।

पति ने बताया कि दोपहर 02 बजे घर पर खाना खाने गया तो घर पर मेरी पत्नी नसीमा बानो व बच्चे नहीं मिले। फिर मैंने आसपास गांव में तलाश की एवं रिश्तेदारी में भी जानकारी ली लेकिन पत्नी और बच्चों का कोई पता नहीं चल सका। सतनवाड़ा पुलिस ने गुमशुदगी क्रमांक 15/25 कायम कर जांच में लिया गया।