SHIVPURI NEWS - जानकी सेना संगठन रचेगा ग्वालियर में इतिहास, वर्ल्ड रिकॉर्ड कार्यक्रम, घोषणा

Bhopal Samachar

शिवपुरी। जानकी सेना संगठन ग्वालियर महानगर में अब इतिहास मनाने की तैयारी कर रहा है। जानकी सेना संगठन आगामी दिसंबर माह में 51 हजार सदस्यीय वर्ल्ड रिकॉर्ड सुंदरकांड का आयोजन कराऐगा। इस विशाल आयोजन को लेकर संभागीय बैठक  ग्वालियर महानगर स्थित सहयोग गार्डन में संपन्न हुई जिसमें मप्र शासन के  कैबिनेट ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

इसी अवसर पर ग्वालियर महानगर के वरिष्ठ समाजसेवी,संत जन, व्यापारी जन, जनप्रतिनिधि जन के साथ साथ ग्वालियर के स्थानीय सैकड़ों सदस्य शामिल हुए एवं इकाइयों से भी संगठन सदस्य शामिल हुए। इसी अवसर पर हजारों जानकी सैनिकों की उपस्थिति में ग्वालियर की पावन धरा पर 51 हजार सदस्यीय विश्व शांति सुंदरकांड आयोजन करने का सामूहिक संकल्प लिया गया।

और सर्वसम्मति से 20 दिसंबर 2025 शनिवार का दिन सुनिश्चित किया गया यह घोषणा मुख्य अतिथि महोदय जी के द्वारा मंच से की गई वहीं इस महा आयोजन के मुख्य आयोजक बने संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक श्री लक्ष्मीनारायण शिवहरे को बनाया गया हैं।