SHIVPURI NEWS - पटवारी हेमलता की ग्रामीणों को धमकी, शिकायत की तो मामला दर्ज करवा दूंगी

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर के ग्राम चिटौरी खुर्द ग्राम पंचायत चिटौरा तहसील शिवपुरी में पटवारी द्वारा लोगों के कागजों में गड़बड़ी कर दी। ग्रामीणों का कहना है कि मैडम हमसे संबल कार्ड बनवाने के एवज में 2500 रुपये की मांग कर रही हैं और हम पैसे देने से मना करते हैं तो कहती हैं कि मैं तुम पर मेरे साथ अभद्रता करने या कुछ भी गलत केस में फंसवा दूंगा। जिससे हम सभी ग्रामीण बहुत डरे हुए हैं और हमारे बच्चों के स्कूल में हमें संबल कार्ड लग रहा हैं।

जानकारी के अनुसार ग्राम चिटौरी खुर्द ग्राम पंचायत चिटौरा तहसील व जिला शिवपुरी के रहने वाले भरत शर्मा ने बताया कि मैंने मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल 2.0) योजना 2022 के तहत पंजीयन करवाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया है। इस क्रम हल्का पटवारी हेमलता वर्मा के द्वारा मुझसे ढाई हजार रूपये की मांग की गई, पैसे नहीं देने की वजह से हल्का पटवारी हेमलता वर्मा द्वारा जानबूझकर गलत प्रतिवेदन प्रस्तुत कर दिया गया है। उसके द्वारा जारी किये गये। प्रमाणीकरण में मेरे स्वामित्व / हिस्से का रकवा 1.27 हैक्टेयर दर्शाया गया है।

जब मैंने इस गलत प्रतिवेदन पर आपत्ति जताई तो पटवारी द्वारा वहीं रिश्वत की मांग की जा रही हैं, पटवारी द्वारा कहा जा रहा हैं कि 2500 रू. दे दो तो सही प्रतिवेदन बना दूंगी, यदि तुमने रूपये नही दिये या कहीं शिकायत की तो तुम पर मेरे घर आने, मुझसे अभद्रता करने या कुछ भी अनर्गल आरोप लगाकर पुलिस केस में फंसा दूंगी। इस परिस्थिति में,में अत्यधिक परेशान व चिंतित हूं, सबल पंजीयन नहीं हो पा रहा है।

वहीं भरत शर्मा के साथ गांव के अन्य ग्रामीण भी शिकायत लेकर पहुंची कि पटवारी हटाओ, पटवारी हटाओ के नारे लगाये। वहीं अन्य ग्रामीणों ने बताया कि इस पटवारी मेडम हेमलता वर्मा से हम बहुत परेशान हैं मेडम ने हमारी 3 बीघा जमीन को कागजों में उलट-पुलट कर दिया हैं।