SHIVPURI NEWS - सरकारी स्कूल मे बच्चों के हाथ में झाड़ू, शौचालय मे लगा दिया शिक्षक ने ताला,वीडियो वायरल

Bhopal Samachar

काजल सिकरवार @ शिवपुरी। शिवपुरी जिले के नरवर विकासखंड के खटकयाई वार्ड क्रमांक 2 के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों के हाथों में किताबों की जगह शिक्षक द्वारा झाड़ू थमाई जाती हैं वहीं बताया जा रहा हैं कि शिक्षक कभी भी स्कूल समय पर नहीं आते हैं, जबकि बच्चे शिक्षक से पहले ही स्कूल पर पहुंच जाते हैं।

जानकारी के अनुसार निवासी खटकयाई वार्ड क्रमांक 2 नरवर के शासकीय प्राथमिक विधालय की स्थिति की अगर हम बात करें तो स्कूल की काफी बुरी स्थिति देखने को मिल रही हैं, जहां शिक्षक द्वारा बच्चों को उनके हाथों में किताबें दी जाती हैं, इस शासकीय स्कूल में शिक्षक द्वारा बच्चों को किताबों की जगह झाड़ू लेकर उनसे पूरे स्कूल में झाड़ू लगवाई जाती हैं जबकि बच्चे तो इतने मासूम होते हैं कि हम उनसे जिस भी काम की कहें तो वही करने को तैयार हो जाते हैं।

किताबों की जगह झाड़ू
इसी मासूमियत का खटकयाई मोहल्ला वार्ड क्रमांक 2 नरवर के शासकीय प्राथमिक विधायक मे पदस्थ शिक्षक फायदा उठा रहे हैं, वहीं बता दें कि बच्चों से स्कूल में झाड़ू लगवाने की वीडियों भी सामने आई हैं जिसमें बच्चे स्कूल में झाडू लगा रहे हैं,जबकि स्कूल में काम करने वाली बाई भी आती हैं।

बच्चों ने सुनाई आपबीती
वहीं जब बच्चों से इस विषय में बातचीत की तो बच्चों के द्वारा बताया कि स्कूल में रोज हम ही झाडू लगाते हैं और एकाध दिन बाई लगा देती हैं वहीं बच्चों ने बताया कि सर जब स्कूल आते हैं तो सीधे स्कूल की चेनल के अंदर ही गाड़ी रख देते हैं। इसके साथ ही स्कूल में बनी शौचालय में बच्चों को कभी भी घुसने नहीं दिया जाता हैं।

मासूमों को खुले में जाना पड़ता है शौच के लिए
जब बच्चों से पूछा गया कि तुम लोग शौच करने के लिए कहां जाते हो तो बच्चों के द्वारा बताया गया कि हम तो स्कूल के बाहर ही जाते हैं और हमारे स्कूल के चारों तरफ गंदा पानी भरा रहता है वहीं हैंडपंप भी खराब पड़ा हुआ हैं। इसके अलावा स्कूल के सर 11 बजे स्कूल आते हैं। और हमसे ही झाड़ू लगवाते हैं, स्कूल में काम करने वाली बाई भी आती हैं,लेकिन वो केवल खाना बनाकर चली जाती हैं।

इनका कहना है
आपके दवारा मामला संज्ञान में आया है,जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी,आप वीडियो मुझे भेज दो।
पी के अवस्थी,बीआरसी नरवर