शिवपुरी। शिवपुरी जिले के अलग अलग थाना सीमाओं से 4 लोगों के घर से फरार होने के मामले सामने आ रह है। सबसे पहला मामला जिले के भौती थाना सीमा से एक 24 साल की विवाहिता अपने पुराने प्रेमी के साथ फरार हो गई। वही सिरसौद थाने में निवास करने वाला एक युवक घर की दुनिया को छोड़कर बाबा बनने के लिए फरार हो गया। वही कोलारस देहरदा सडक मे निवास करने वाले 18 वर्षीय किशोर आनलाइन जुए में पैसे हार गया,परिजनों की डांट से बचने के लिए वह लापता हो गया। वही कोलारस के रामपुर का युवक को घर पर मोबाइल चलाने से मना कर दिया तो वह नाराज होकर घर से कहीं चला गया था।
2 बच्चों के साथ अपने पूनम पुराने प्यार के साथ फरार
शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग में भौंती थाना सीमा मे आने वाले ग्राम मनपुरा में निवास करने वाली एक 24 साल की विवाहिता अपने 2 मासूम बच्चों को छोड़कर पति की अनुपस्थिति में अपने घर से फरार हो गई। पति ने पुलिस को बताया कि वह किसी लड़के से फोन पर बात करती थी।
जानकारी के अनुसार ग्राम मनपुरा निवासी पूनम लोधी उम्र 24) पत्नी रामबिहारी लोधी 31 अगस्त की सुबह लापता हो गई है। पति राज बिहारी ने भौंती थाना पुलिस को बताया कि मैं सुबह मंदिर चला गया था। वापस लौटा तो पत्नी गायब थी। पत्नी घर से बिना बताए गई, तब बच्चे सो रहे थे। पत्नी - किसी लड़के से फोन पर बात करती थी,अपने स्तर पर उसे तलाश करने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस ने पति की सूचना पर विवाहिता पूनम लोधी की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।
हरिद्वार मे बाबा बनने के लिए निकल गया नाराज युवक
शिवपुरी जिले के सिरसौद थाना सीमा के ग्राम शंकरपुर निवासी आकाश अग्रवाल उम्र 24 साल घर वालों से नाराज होकर बाबा बनने हरिद्वार रवाना हो गया। सूचना पर पुलिस ढूंढते हुए पहुंची और मथुरा से ही वापस लौटा लाई। युवक को परिवार के सुपुर्द कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम शंकरपुर निवासी आकाश अग्रवाल उम्र 24 साल घर से लापता हो गया। पिता ने सिरसौद थाने में सूचना दी कि 31 अगस्त को बेटा बिना बताए घर से चला गया है। बेटा पहले से काफी ज्यादा बीमार और परेशान रहता है।
पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर छानबीन शुरू की। 1 सितंबर को पता चला कि गुमशुदा युवक मथुरा में है। पुलिस टीम मथुरा पहुंची और बरामद कर पूछताछ की। युवक ने बताया कि घर वालों से नाराज होकर बाबा बनने हरिद्वार जा रहा था। समझाइश देकर युवक को पिता के सुपुर्द कर दिया है।
देहरदा सडक से 18 साल का युवक हुआ था गायब
कोलारस देहरादा सड़क से बीते रोज एक युवक लापता हो गया था। अनिकेश पाल उम्र 18 वर्ष जब परिजनों ने उससे सम्पर्क करने की कोशिश की तो मोबाइल बंद बता रहा था लेकिन श्याम 5 बजे अचानक किसी के मोबाइल से लड़के का फोन आया और बताया में रतलाम हुॅ मुझे पता नहीं में यहां कैसे आया और मेरा मोबाइल कहा है लेकिन जब लड़का घर आया तब उसने असली वजह बताई लड़का का कहना था कि में ऑनलाइन जुआ aviator से पैसे हार गया गया था और परिजन की मार पटकार के मारे बिना बताए घर से भाग गया था लेकिन कल रात 12 बजे शिवपुरी स्टेशन लौट आया और परिजनों उसे घर वापस ले आए।
दादा ने मोबाइल चलाने से मना किया, युवक घर से हुआ गायब
कोलारस ग्राम रामपुर निवासी 21 वर्षीय विपिन शर्मा, जो 31 अगस्त की दोपहर 3:30 बजे अपने घर से बिना बताए कहीं चला गया, उसके विपिन शर्मा। लापता होने की खबर ने परिवार में चिंता की लहर दौड़ा दी है। विपिन के चाचा कृष्णा शर्मा के अनुसार, वह अपने भतीजे की तलाश में सभी स्थानों पर गए, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पाया।
कृष्णा शर्मा ने बताया कि 28 अगस्त को विपिन के दादा अरविंद शर्मा ने उसे मोबाइल चलाने से मना किया था और उसकी पढ़ाई पर ध्यान देने की सलाह दी थी। इस बात से नाराज होकर विपिन कहीं चला गया हो सकता है। हालांकि, परिवार ने अपनी ओर से पूरा प्रयास किया, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला।
वहीं, पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि वे विपिन की तलाश के लिए कई स्थानों पर छानबीन कर रहे हैं और जल्दी ही उसे खोजने का प्रयास किया जाएगा। फिलहाल, विपिन के परिवार वालों में चिंता और बेचैनी का माहौल है।
2 बच्चों के साथ अपने पूनम पुराने प्यार के साथ फरार
शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग में भौंती थाना सीमा मे आने वाले ग्राम मनपुरा में निवास करने वाली एक 24 साल की विवाहिता अपने 2 मासूम बच्चों को छोड़कर पति की अनुपस्थिति में अपने घर से फरार हो गई। पति ने पुलिस को बताया कि वह किसी लड़के से फोन पर बात करती थी।
जानकारी के अनुसार ग्राम मनपुरा निवासी पूनम लोधी उम्र 24) पत्नी रामबिहारी लोधी 31 अगस्त की सुबह लापता हो गई है। पति राज बिहारी ने भौंती थाना पुलिस को बताया कि मैं सुबह मंदिर चला गया था। वापस लौटा तो पत्नी गायब थी। पत्नी घर से बिना बताए गई, तब बच्चे सो रहे थे। पत्नी - किसी लड़के से फोन पर बात करती थी,अपने स्तर पर उसे तलाश करने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस ने पति की सूचना पर विवाहिता पूनम लोधी की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।
हरिद्वार मे बाबा बनने के लिए निकल गया नाराज युवक
शिवपुरी जिले के सिरसौद थाना सीमा के ग्राम शंकरपुर निवासी आकाश अग्रवाल उम्र 24 साल घर वालों से नाराज होकर बाबा बनने हरिद्वार रवाना हो गया। सूचना पर पुलिस ढूंढते हुए पहुंची और मथुरा से ही वापस लौटा लाई। युवक को परिवार के सुपुर्द कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम शंकरपुर निवासी आकाश अग्रवाल उम्र 24 साल घर से लापता हो गया। पिता ने सिरसौद थाने में सूचना दी कि 31 अगस्त को बेटा बिना बताए घर से चला गया है। बेटा पहले से काफी ज्यादा बीमार और परेशान रहता है।
पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर छानबीन शुरू की। 1 सितंबर को पता चला कि गुमशुदा युवक मथुरा में है। पुलिस टीम मथुरा पहुंची और बरामद कर पूछताछ की। युवक ने बताया कि घर वालों से नाराज होकर बाबा बनने हरिद्वार जा रहा था। समझाइश देकर युवक को पिता के सुपुर्द कर दिया है।
देहरदा सडक से 18 साल का युवक हुआ था गायब
कोलारस देहरादा सड़क से बीते रोज एक युवक लापता हो गया था। अनिकेश पाल उम्र 18 वर्ष जब परिजनों ने उससे सम्पर्क करने की कोशिश की तो मोबाइल बंद बता रहा था लेकिन श्याम 5 बजे अचानक किसी के मोबाइल से लड़के का फोन आया और बताया में रतलाम हुॅ मुझे पता नहीं में यहां कैसे आया और मेरा मोबाइल कहा है लेकिन जब लड़का घर आया तब उसने असली वजह बताई लड़का का कहना था कि में ऑनलाइन जुआ aviator से पैसे हार गया गया था और परिजन की मार पटकार के मारे बिना बताए घर से भाग गया था लेकिन कल रात 12 बजे शिवपुरी स्टेशन लौट आया और परिजनों उसे घर वापस ले आए।
दादा ने मोबाइल चलाने से मना किया, युवक घर से हुआ गायब
कोलारस ग्राम रामपुर निवासी 21 वर्षीय विपिन शर्मा, जो 31 अगस्त की दोपहर 3:30 बजे अपने घर से बिना बताए कहीं चला गया, उसके विपिन शर्मा। लापता होने की खबर ने परिवार में चिंता की लहर दौड़ा दी है। विपिन के चाचा कृष्णा शर्मा के अनुसार, वह अपने भतीजे की तलाश में सभी स्थानों पर गए, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पाया।
कृष्णा शर्मा ने बताया कि 28 अगस्त को विपिन के दादा अरविंद शर्मा ने उसे मोबाइल चलाने से मना किया था और उसकी पढ़ाई पर ध्यान देने की सलाह दी थी। इस बात से नाराज होकर विपिन कहीं चला गया हो सकता है। हालांकि, परिवार ने अपनी ओर से पूरा प्रयास किया, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला।
वहीं, पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि वे विपिन की तलाश के लिए कई स्थानों पर छानबीन कर रहे हैं और जल्दी ही उसे खोजने का प्रयास किया जाएगा। फिलहाल, विपिन के परिवार वालों में चिंता और बेचैनी का माहौल है।