SHIVPURI NEWS - नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा के खिलाफ पार्षदों के धरना और अनशन की तैयारी शुरू

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा को पद से हटाने का मामला फिर सुर्खियों में आने वाला है। माना जा रहा था कि यह मामला शांत हो गया,अब पार्षद गायत्री शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कराने ओर पद से हटाने के लिए धरना प्रदर्शन और अनशन की तैयारी शुरू कर रहे है। इसके लिए आज शिवपुरी नगर पालिका के 18 पार्षदों ने धरना और आमरण अनशन की परमिशन के लिए एसडीएम शिवपुरी को आवेदन दिया है।

पार्षदों ने आज एसडीएम ऑफिस पहुंचकर एसडीएम शिवपुरी को एक आवेदन दिया है इस आवेदन के माध्यम से नगर पालिका शिवपुरी के बगीचा सरकार वाले दल के पार्षदों ने निवेदन किया है कि  नगर पालिका के पार्षदों के द्वारा नपाध्यक्ष एवं सीएमओ ईशांक धाकड़ व ए.ई. के विरुद्ध भ्रष्टाचार उन्मूलन कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज करने एवं पद से हटाए जाने प्रशासन एवं पार्टी स्तर पर काफी अनुनय-विनय एवं निवेदन किया, इसके बावजूद भी किसी भी स्तर पर इनके विरुद्ध कोई कार्यवाही आज दिनांक तक नहीं हुई।

अतः हम पार्षदगण अपनी उक्त मांगों को लेकर शिवपुरी जिला मुख्यालय स्थित माधव चौक चौराहे पर अनिश्तकालीन क्रमिक धरना प्रदर्शन करने की अनुमति चाहते है। जिसमें हमारा समय प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक रहेगा। जिसमें माइक व्यवस्था, भाषण एवं 80 से 40 की संख्या में लोगों को बैठने आदि की अनुमति भी दी जावे, जो क्रमिक रूप से आगे चलकर अनशन एवं आमरण अनशन तक जाएगा एवं शहर के प्रत्येक वार्ड में लोगों को इस आन्दोलन के प्रति साथ देने हेतु सत्य का साथ देने के लिए आग्रह किया जाएगा।

यह पार्षद कर रहे है धरना प्रदर्शन की तैयारी
श्री संजय गुप्ता पार्षद वार्ड क्रं.04
श्री ओम प्रकाश जैन पार्षद वार्ड क्र.05
श्रीमती मोनिका सीटू सरैया पार्षद वार्ड क्रं.06
श्रीमती रितु रत्नेश जैन पार्षद वार्ड क्रं.09
श्रीमती प्रतिभा गोपी शर्मा पार्षद वार्ड क्रं.10
श्रीमती सरोज धाकड़ पार्षद वार्ड क्रं. 12
श्रीमती ममता बाईसराम धाकड़ पार्षद वार्ड क्रं. 15
श्री राजा यादव पार्षद वार्ड क्रं. 17
श्रीमती रीना कुलदीप शर्मा पार्षद वार्ड क्रं. 18
श्री विजय शर्मा पार्षद वार्ड क्र. 20
श्री रघुराज सिंह राजू गुर्जर पार्षद क्रं. 21
श्रीमती सरोज रामजी व्यास पार्षद वार्ड क्रं. 26
श्री ताराचंद राठौर पार्षद वार्ड क्रं. 28
श्री कमलकिशन शाक्य पार्षद वार्ड क्रं.30
श्रीमती मीना पंकज शर्मा पार्षद वार्ड क्र.31
श्रीमती शशि आशीष शर्मा पार्षद वार्ड क्रं. 34
श्री गौरव सिंघल पार्षद वार्ड क्रं.37
श्री कृष्णा जाटव पार्षद वार्ड कं-.39
श्री नीलम बघेल