कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के गुगवारा गांव के पास मंगलवार दोपहर शांति शिक्षा निकेतन, जगतपुर की स्कूल बस बेकाबू होकर सड़क से नीचे पलट गई। बस में करीब 20 से 25 बच्चे सवार थे। हादसे में किसी भी बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई।
ग्रामीणों ने बचाई जान
हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। ग्रामीण तुरंत मदद के लिए पहुंचे और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। बस का दरवाजा मिट्टी में धंस गया था, इसलिए बच्चों को खिड़कियों से बाहर निकाला गया।
पुलिस ने बच्चों को घर पहुंचाया
सूचना मिलने पर कोलारस पुलिस भी मौके पर पहुंची। बच्चों को सुरक्षित उनके घर पहुंचाया गया। ड्राइवर का कहना है कि हादसा ब्रेक फेल होने के कारण हुआ। वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि बस के टायर पूरी तरह खराब और चिकने थे, जिससे बस बेकाबू होकर पलटी। कोलारस पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। समय रहते मदद मिलने से बच्चों की जान बच गई और बड़ा हादसा टल गया।
ग्रामीणों ने बचाई जान
हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। ग्रामीण तुरंत मदद के लिए पहुंचे और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। बस का दरवाजा मिट्टी में धंस गया था, इसलिए बच्चों को खिड़कियों से बाहर निकाला गया।
पुलिस ने बच्चों को घर पहुंचाया
सूचना मिलने पर कोलारस पुलिस भी मौके पर पहुंची। बच्चों को सुरक्षित उनके घर पहुंचाया गया। ड्राइवर का कहना है कि हादसा ब्रेक फेल होने के कारण हुआ। वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि बस के टायर पूरी तरह खराब और चिकने थे, जिससे बस बेकाबू होकर पलटी। कोलारस पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। समय रहते मदद मिलने से बच्चों की जान बच गई और बड़ा हादसा टल गया।