SHIVPURI NEWS - सिंध नदी में बहाव तेज इसलिए आधी रात खोलने पडे 6 गेट, पढ़िए खबर

Bhopal Samachar

शिवपुरी। जिले का सबसे बड़ा अटल सागर मड़ीखेड़ा बांध 95% भर गया है। बांध का जल स्तर 345.65 मीटर पहुंचते ही आधी रात छह गेट खोलकर 1194 क्यूमेक्स पानी छोड़ा गया। हालांकि लेवल घटने के बाद सुबह से चार गेट बंद कर दिए। लेकिन सिंध नदी में पानी का बहाव लगातार आने से गेट बार-बार खोलने की नौबत आ रही है।

जानकारी के मुताबिक मड़ीखेड़ा बांध का जलस्तर 95.02% पहुंचे ही 2-3 सितंबर की रात 12 बजे से चार गेट खोलकर 861 क्यूमेक्स पानी छोड़ा गया। रात 1 बजे से दो और गेट खोलकर 1194 क्यूमेक्स पानी छोड़ना शुरू कर दिया। हालांकि 3 सितंबर की सुबह 9 बजे से चार गेट बंद कर दिए और दो ही गेट से मात्र 33 क्यूमेक्स पानी छोड़ा गया। बांध का जल स्तर 345.65 मीटर पहुंच गया है। बांध 95% भर गया है। बांध में पानी का बहाव लगातार जारी रहने से रात 8 बजे के बाद फिर से पानी की मात्रा बढ़ाने की बात अधिकारियों ने की है। बता दें कि बांध पर तीन यूनिट से 24 घंटे बिजली उत्पादन जारी है। इसके लिए 135 क्यूमेक्स पानी अलग से छोड़ा जा रहा है।

चौबीस घंटे में हुई 16.83 मिमी औसत बारिश
भू-अभिलेख शिवपुरी ने 3 सितंबर की सुबह बीते 24 घंटे में जिले में कुल 16.83 मिमी औसत बारिश दर्ज की है। पोहरी तहसील में 27, शिवपुरी 22, बैराड़ 11 मिमी, करैरा 8.50 मिमी, नरवर व कोलारस में 7-7 मिमी, बदरवास 6 मिमी और पिछोर में 3 मिमी बारिश हुई है। अभी तक जिले में कुल 1323.48 मिमी औसत बारिश हो चुकी है जो सामान्य औसत की 162.13% है। बता दें कि पिछले साल 2024 में अभी तक कुल 916.89 मिमी औसत और कुल 1291.84 मिमी बारिश हुई थी। पिछले साल से इस बार ज्यादा पानी बरस चुका है।