SHIVPURI NEWS - पोहरी में शिक्षक दिवस पर शिक्षकों ने रखा उपवास, साथ ही हुआ सम्मान

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पोहरी चौराहे के हनुमान मंदिर पर आज दिनांक 5 सितम्बर 2025 को शिक्षक दिवस के अवसर पर नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु एवं प्रदेश अध्यक्ष परमानंद देहरिया के आह्वान पर सम्पूर्ण मध्य प्रदेश मे जिला स्तर पर नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता सह पुरानी पेंशन लागू करने ,ई अटेंडेंस व्यवस्था को समाप्त करने सहित पांच सूत्रीय मांगो को लेकर उपवास कार्यक्रम जिला अध्यक्ष भरत सिंह धाकड़ के नेतृत्व में शिवपुरी जिले के विकास खण्ड पोहरी मे रखा गया।

इस अवसर पर पोहरी नगर के सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान किया गया। तथा पुरानी पेंशन बहाली की मांग के आंदोलन मे सहयोग करने की अपील की। सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों ने तन मन  धन से सहयोग करने का आश्वासन दिया। सेवानिवृत्त शिक्षकों ने जूस पिला कर उपवास पर बैठे कर्मचारियों का उपवास खुलवाया।

उपवास कार्यक्रम में नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के जिला अध्यक्ष भरत सिंह धाकड़ के साथ म, प्र, राज्य कर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अमर सिंह कुशवाह, आजाद अध्यापक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष भारत मित्तल  के साथ अनिल भदौरिया,महेश कुमार स्वर्णकार ,राजेश चौरसिया,हेमंत भार्गव, सुनील तिवारी,गिरीश गुप्ता,मनमोहन जैन,बालकिशन भगत,रामावतार जाटव, राजेंद्र प्रसाद दोहरे, रामगोपाल सोनी,सहित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे।