शिवपुरी। शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ को एक शिकायत की गई हैं। इस शिकायतकर्ता के अनुसार मेरे भाई पर सरपंच और उसके अन्य साथियों ने मिलकर उसकी हत्या का प्रयास किया। इस मामले में गोवर्धन थाने मे 9 हमलावरों पर 307 का मामला दर्ज किया था जिसमें 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन अभी तक 3 आरोपी फरार है। जिसमें एक महिला आरोपी गांव की सरपंच है और वह सरपंची कर रही है।
जानकारी के अनुसार योगेन्द्र सिंह तोमर पुत्र सुल्तान सिंह तोमर निवासी ग्राम गुरिच्छा थाना गोवर्धन जिला शिवपुरी ने बताया कि 24 दिसंबर 2023 सुबह 10 बजे की बात है मेरा भाई महेंद्र सिंह तोमर सहायक सचिव ग्राम पंचायत गुरिच्छा अपने पंचायत के कार्यों से ग्राम देवपुर गया था वहां से लौटते समय ग्राम पंचायत गुरिच्छा सरपंच नीलम तोमर एवं उसके परिवार के लोगों ने भाई की बोलेरो को रोक कर सभी 9 सदस्यों ने प्राणघातक हमला किया जिसमें भाई को बहुत गंभीर चोटें आई,जिसके बाद मैंने गोवर्धन थाना जाकर मामला दर्ज करवाया।
इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार, तीन अभी भी फरार
जिसमें थाना गोवर्धन में 6 आरोपी को गिरफ्तार जेल भेज दिया गया। बाकि तीन आरोपी आज दिनांक तक पुलिस के द्वारा फरार बताए जा रहे है। बल्कि सरपंच नीलम अपनी पंचायत का कार्य कर रही है जो कि शासकीय कार्य पर हस्ताक्षर होते है। बाकी दो आरोपी गांव में ही उसकी पंचायत का सहयोग कर रहे है।
एक बार फिर पूरे परिवार पर किया सरपंच ने हमला
परिजनों ने बताया कि उसी दिन शाम को तीन बजे में अपनी माँ गीताबाई एवं पत्नी एवं परिवार की महिलाओं को रिपोर्ट करने के बाद अपने गांव गुरिच्छा ले जा रहा था उसी समय गांव के पास में ही सरपंच नीलम तोमर एवं उसके परिवार के लोगो ने हम लोगों का रास्ता रोक कर हम पर भी धारदार हथियारों से हमला किया जिसमें हम चार लोग को गंभीर चोटें आई जिसका रिपोर्ट पुनः थाना आकर की गई जिसका अपराध क्रमांक 115/23 दर्ज है।
आदतन अपराधी हैं सरपंच का पूरा परिवार
बताया जा रहा हैं कि 114/23 में केस न्यायालय जिला शिवपुरी में साक्ष्य पूर्ण हो गए है। तथा निर्णय की ओर जा रहा है। आरोपीगण अपना झूठा प्रपत्र श्रीमान को देकर विवेचना का बहाना वनाकर आज तक पुलिस की देखभाल में ही गृहकार्य जैसे परिवार में शादी भोज का कार्य कर रहे है तथा सरपंच अपनी पंचायत का कार्य कर महोदय आज दिनांक तक 1.5 वर्ष पूर्ण होने के बाद भी विवेचना पूर्ण नहीं हुई है। इसमें कोई अंतरराष्ट्रीय अपराधी या अंतरराष्ट्रीय सबूत की जरूरत है क्या जिससे इतना विलंब हो रहा हैं। महोदय नीलम सरपंच एवं उसके परिवार पर पूर्व में भी कई गंभीर अपराध दर्ज है जो कि इस प्रकार है।
सरपंच परिवार के पूर्व के अपराध
1. परिवार के प्रेमाबाई पत्नी तेज सिंह सन् 2017 थाना गोवर्धन धारा 307 इत्यादि
2. चाईना शर्मा बैराड की निर्मम हत्या सन 2023 थाना बैराड धारा 302 इत्यादि
3. पूर्व में भी गांव में लूट पाट की रिपोर्ट थाना गोवर्धन में दर्ज है जो कि थाना गोवर्धन से जानकारी मिल जाएगी।
इन सभी उपरोक्त कारणों के तहत नीलम सरपंच का परिवार एक गंभीर प्राणघातक अपराधी परिवार है फिर भी पुलिस की कौनसी मजबूरी है कि ना तो उनके खिलाफ कोई इनाम घोषित किया गया ना ही कोई वारंट जारी किए गए। तथा बचे हुए तीन आरोपी सरपंच नीलम तोमर एवं सेन्टा पुष्पेंद्र तोमर इत्यादि को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय शिवपुरी में चल रहे विचाराधीन फाइनल स्टेज पर सहयोग करे तथा दुखी परिवार को न्याय दिलाने की कृपा करे।