गणेश पंडाल में रावतों का हुड़दंग, मारपीट, गाडी तोडी डीजे का लैपटॉप पटक दिया

Bhopal Samachar

कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस थाना सीमा में आने वाले सेसई गांव में बीते रोज गणेश उत्सव कार्यक्रम में भजन कीर्तन का आयोजन चल रहा था। इस कार्यक्रम में  रावत समाज के 5 युवको ने एक युवक की मारपीट कर दी। पीड़ित युवक का कहना है कि उसे कट्टे की बट से उसकी सिर में प्रहार किया गया है जिससे उसके सिर में अंदरूनी चोटे आई है। पुलिस ने घायल युवक की फरियाद पर 5 युवको के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार कोलास के ग्राम सेसई के जाटव मोहल्ले में गणेश पंडाल लगाया गया था इसी पंडाल में बीते रोज गुरुवार की देर शाम भजन कार्यक्रम चल रहा था, बाबी पुत्र शिवराज यादव ने बताया कि बीते 5 अगस्त को रात 1 बजे गणेश पंडाल में भजन कीर्तन व डीजे का प्रोग्राम चल रहा था। बॉबी ने बताया कि मैं इस कार्यक्रम में जैसे ही पहुंचा,वैसे ही गांव का रहने वाला संजय रावत आया और पुरानी रंजिश को लेकर मुझे गालियाँ देने लगा मैंने गाली देने से मना किया तो संजय रावत मेरा गिरेवान पकड कर मेरे साथ मारपीट करने लगा इतने में गाँव के अजय रावत, अभिषेक उर्फ लाला रावत, विक्रम रावत व नीतेश रावत आ गये नीतेश रावत ने लोहे के कट्टे के बट से मेरे सिर पर व बायें कान के पीछे मारा जिससे मेरे सिर में मूंदी चोट आयी अजय रावत, विक्रम रावत व अभिषेक उर्फ लाला रावत ने लात घूसो से मेरी मारपीट कर दी जिससे मेरे शरीर में जगह जगह मूंदी चोटें आयी हैं।

विक्रम रावत अभिषेक उर्फ लाला रावत ने मौके पर बज रहे अनिल जाटव के डीजे की बोलेरो पिकअप क्रमांक एमपी 07 जीए 6744 का आगे वाला काँच व हेडलाइट तोड़ दी एवं लैपटाप को जमीन पर पटक दिया जिससे लैपटॉप एव गाडी में नुकसान हो गया। मौके पर हेमन्त यादव, छोटू यादव, गणेश यादव व आसपास के लोग आ गये थे जिन्होंने घटना देखी एवं बीच बचाव किया था। घटना के वक्त योगेन्द्र यादव ने अपने मोबाइल से झगडे का वीडियो बनाया था। तब ये पाँचो लोग जाते समय कह रहे थे कि आइंदा हमसे पंगा लिया तो तुझे जान से खत्म कर देगे। पुलिस ने फरियादी युवक की फरियाद पर 5 युवकों पर मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।