अनिल कुशवाह @ शिवपुरी। शिवपुरी पुलिस के लिए नशे की कार्यवाही के लिए बडा दिन है। शिवपुरी शहर के देहात थाना पुलिस ने 3ण्021 करोड की अवैध चरस की 30 किलो की खेत पकडी हैं। साथ में यह चरस के तस्कर को भी पकडा है। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड ने बताया कि सन 2025 में शिवपुरी पुलिस ने 10 करोड के कीमत के अवैध नशे के पदार्थो को जप्त करने की कार्यवाही की है।
आज कंट्रोल रूम मे आयोजित प्रेसवार्ता मे पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड ने बताया कि शिवपुरी पुलिस मप्र पुलिस अधीक्षक महानिर्देशक श्री कैलाश मकवाना के दिशा निर्देशो पर अमल करते हुए अवैध मादक पदार्थो के विरूद्ध् अब तक क इतिहास की सबसे बडी कार्यवाही की है।
शिवपुरी देहात थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति कोटा झांसी फोर लाइन पर मझेरा गांव के पास संदिग्ध अवस्था में नशीला पदार्थ विक्रय करने के लिए खडा है,जिस पर थाना प्रभारी के निर्देशन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए घटना स्थल कोटा झाँसी फोर लाइन पर मझेरा गाँव के पास थाना देहात शिवपुरी से आरोपी संदीप सिंह पुत्र श्री हरवंश सिंह सिख उम्र 38 साल निवासी वार्ड क्र. 05 रमतला कोलारस शिवपुरी के कब्जे से दो बैगों में अवैध मादक पदार्थ चरस कुल पैकेट 60 नग एवं कुल वजन 30 किलो 295 ग्राम एवं घटना में प्रयुक्त न्यू किओ कार ( कीमती 06 करोड़ 21 लाख 60 हजार रूपये) के साथ आरोपी संदीप सिंह सिख को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र. 324/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
नेपाल से आती है शिवपुरी में चरस
संदीप सिंह सिख ने पुलिस को बताया कि यह चरस नेपाल से आती है ओर मेरे यहां पर आयशर गाडी का मालिक व ड्रायवर मोहन ठाकुर जो टमाटर भरकर नेपाल जाते है यह चरस उन्ही के दवारा गाडी से नेपाल से मंगवाई है। बताया जा रहार है कि मोहन ठाकुर और गाडी मालिक लखनउ उप्र के रहने वाले है। इससे पूर्व नशे के कारोबारी संदीप सिंह सिख गुना जिले के केंट थाने में अफीम की तस्करी करते हुए पकडा गया था,वही कोलारस थाने मे भी आरोपी के खिलाफ मामले दर्ज है।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठोड़ के नेतृत्व में जिला पुलिस शिवपुरी द्वारा अवैध मदाक पदार्थों के विरुद्ध उल्लेखनीय कार्यवाही करते हुये वर्ष 2025 में अब तक 06 करोड़ 21 लाख रूपये की 30 किलो 295 ग्राम अवैध चरस, 02 करोड़ 29 लाख रूपये मूल्य की 1294.85 ग्राम अवैध स्मैक, 01 करोड़ 05 लाख रूपये मूल्य का 903 किलो 865 ग्राम अवैध गांजा, 01 लाख 45 हजार रूपये की 955 ग्राम अवैध अफीम, 63 हजार रूपये का 12 किलो 150 ग्राम अवैध डोडाचूरा, 96 लाख 61 हजार रूपये की 37348 लीटर शराब जप्त की गई है । इस प्रकार इस वर्ष 2025 में 10 करोड़ 55 लाख रूपये मूल्य के अवैध मादक पदार्थ को जप्त किया गया है जो पुलिस अधीक्षक शिवपुरी की पहल पर अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम की दिशा में किये गये ठोस प्रयासों को दर्शाता है।
उक्त उल्लेखनी कार्यवाही में निम्नांकिल पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों की मुख्य भूमिका रही है :-
प्र.आर. 499 निरीक्षक जितेन्द्र मावई, सउनि विनोद सिंह गुर्जर, प्र.आर. 844 केशव सिंह देवेन्द्र सेन आर. 811 बासुदेव यादव आर. 35 राघवेन्द्र रावत, आर. 17 मिथुन, आर. 957 देशराज गुर्जर, आर. 511 बदन सिंह, आर. 907 अरूण मेवाफरोस, आर. 237 नाहर सिंह ر 2 आर.672 रिंकू शाक्यआर. 998 प्रशांत जादौन आर. चालक शिवराज हिण्डोलिया, आर. 683 मनोज थाना देहात जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है ।
आज कंट्रोल रूम मे आयोजित प्रेसवार्ता मे पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड ने बताया कि शिवपुरी पुलिस मप्र पुलिस अधीक्षक महानिर्देशक श्री कैलाश मकवाना के दिशा निर्देशो पर अमल करते हुए अवैध मादक पदार्थो के विरूद्ध् अब तक क इतिहास की सबसे बडी कार्यवाही की है।
शिवपुरी देहात थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति कोटा झांसी फोर लाइन पर मझेरा गांव के पास संदिग्ध अवस्था में नशीला पदार्थ विक्रय करने के लिए खडा है,जिस पर थाना प्रभारी के निर्देशन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए घटना स्थल कोटा झाँसी फोर लाइन पर मझेरा गाँव के पास थाना देहात शिवपुरी से आरोपी संदीप सिंह पुत्र श्री हरवंश सिंह सिख उम्र 38 साल निवासी वार्ड क्र. 05 रमतला कोलारस शिवपुरी के कब्जे से दो बैगों में अवैध मादक पदार्थ चरस कुल पैकेट 60 नग एवं कुल वजन 30 किलो 295 ग्राम एवं घटना में प्रयुक्त न्यू किओ कार ( कीमती 06 करोड़ 21 लाख 60 हजार रूपये) के साथ आरोपी संदीप सिंह सिख को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र. 324/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
नेपाल से आती है शिवपुरी में चरस
संदीप सिंह सिख ने पुलिस को बताया कि यह चरस नेपाल से आती है ओर मेरे यहां पर आयशर गाडी का मालिक व ड्रायवर मोहन ठाकुर जो टमाटर भरकर नेपाल जाते है यह चरस उन्ही के दवारा गाडी से नेपाल से मंगवाई है। बताया जा रहार है कि मोहन ठाकुर और गाडी मालिक लखनउ उप्र के रहने वाले है। इससे पूर्व नशे के कारोबारी संदीप सिंह सिख गुना जिले के केंट थाने में अफीम की तस्करी करते हुए पकडा गया था,वही कोलारस थाने मे भी आरोपी के खिलाफ मामले दर्ज है।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठोड़ के नेतृत्व में जिला पुलिस शिवपुरी द्वारा अवैध मदाक पदार्थों के विरुद्ध उल्लेखनीय कार्यवाही करते हुये वर्ष 2025 में अब तक 06 करोड़ 21 लाख रूपये की 30 किलो 295 ग्राम अवैध चरस, 02 करोड़ 29 लाख रूपये मूल्य की 1294.85 ग्राम अवैध स्मैक, 01 करोड़ 05 लाख रूपये मूल्य का 903 किलो 865 ग्राम अवैध गांजा, 01 लाख 45 हजार रूपये की 955 ग्राम अवैध अफीम, 63 हजार रूपये का 12 किलो 150 ग्राम अवैध डोडाचूरा, 96 लाख 61 हजार रूपये की 37348 लीटर शराब जप्त की गई है । इस प्रकार इस वर्ष 2025 में 10 करोड़ 55 लाख रूपये मूल्य के अवैध मादक पदार्थ को जप्त किया गया है जो पुलिस अधीक्षक शिवपुरी की पहल पर अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम की दिशा में किये गये ठोस प्रयासों को दर्शाता है।
उक्त उल्लेखनी कार्यवाही में निम्नांकिल पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों की मुख्य भूमिका रही है :-
प्र.आर. 499 निरीक्षक जितेन्द्र मावई, सउनि विनोद सिंह गुर्जर, प्र.आर. 844 केशव सिंह देवेन्द्र सेन आर. 811 बासुदेव यादव आर. 35 राघवेन्द्र रावत, आर. 17 मिथुन, आर. 957 देशराज गुर्जर, आर. 511 बदन सिंह, आर. 907 अरूण मेवाफरोस, आर. 237 नाहर सिंह ر 2 आर.672 रिंकू शाक्यआर. 998 प्रशांत जादौन आर. चालक शिवराज हिण्डोलिया, आर. 683 मनोज थाना देहात जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है ।