SHIVPURI NEWS - मौत दौडते हुए करंट के तारों में उलझा 25 साल का युवक, मौत

Bhopal Samachar

करैरा। करैरा के ठकुरई गांव में खेत में खुले तारों से करंट लगने से 25 वर्षीय युवक बृजेश जाटव की मौत हो गई। घटना बुधवार सुबह 11 बजे की है, जब बृजेश अपने खेत में काम करने गया था। उसके बड़े भाई नन्हें सिंह जाटव के अनुसार, उन्होंने खेत में जाते समय देखा कि काशीराम पाल द्वारा डाली गई बिजली की लाइन टूटी पड़ी थी।

खुले तारों में करंट प्रवाहित हो रहा था, जिससे बृजेश को करंट लग गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम कराकर मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि टूटी हुई बिजली की लाइन के कारण यह हादसा हुआ, जबकि प्रशासन को इस तरह की घटनाओं की रोकथाम के लिए और अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।