SHIVPURI NEWS - सडक के अधिकार को अतिक्रमण कर रही है गौमाता, जिम्मेदार को नहीं आ रहा हैं नजर

Bhopal Samachar

शिवपुरी इन दिनों शहर की लगभग हर सड़क पर बेसहारा मवेशियों के झुंड घूम रहे हैं, जो रास्तों से गुजरने वाले राहगीरों के लिए परेशानी आए दिन किसी न किसी सड़क हादसे का कारण बन रहे हैं। कलेक्टर इस संबंध में पशुपालन विभाग और नगर पालिका को स्पष्ट निर्देश दे चुके हैं कि राष्ट्रीय राजमार्ग और शहर में घूमने वाले मवेशियों को तुरंत शिफ्ट किया जाए, परंतु इस ओर न तो पशुपालन विभाग ध्यान दे रहा है और न ही नगर पालिका प्रबंधन ।

खास बात यह है कि जय सड़क से वाहन दौड़ते हुए निकलते हैं तो यह मवेशी सड़क से हटने को बजाय उल्टा उन वाहनों की तरफ ही दौड़ते हैं। ऐसे हालातों में मवेशी को बचाने के प्रयास में या तो खुद वाहन चालक ही दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं या फिर कई बार का मवेशी दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। बीते बुधवार को शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में गौवंश के झुंड सड़कों पर खड़े दिखाई दिए, लेकिन जैसे ही वहां से वाहन गुजरते हुए दिखे तो यह मवेशी उतकर उल्टा वाहनों के सामने आ गए।

यही हाल थीम रोड के भी हैं, जबकि शिवपुरी में थीम रोड का निर्माण इस उद्देश्य के चलते कराया गया था कि लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना न करना पड़े, लेकिन नपा प्रबंधन की लापरवाही के कारण उक्त मंशा पूरी नहीं हो पा रही है। इस संबंध में जब एसडीएम शिवपुरी व प्रभारी सीएमओ नषा आनंद राजावत को फोन लगाया तो उन्होंने फोन अटेंड नहीं किया।

अगर वास्तविकता के धरातल पर देखा जाए तो शहर में लंबे समय से नपा द्वारा न ती बेसहारा मवेशियों को गोशालाओं में भिजवाया है और न ही उन्हें कहीं सुदूर जंगल में छुड़ाया गया है। इस कारण शहर की सड़कों पर यह बेसहारा मवेशी बैठे या घूमते हुए मिल जाएंगे, जो हादसों का सवय बन रहे हैं। इसके बावजूद जिला प्रशासन द्वारा इस समस्या पर ध्यान न दिया जाना कहीं न कहीं लापरवाही का सूचक है।

सूनी पड़ी गौशालाएं, कई पर दबंगों का कब्जा

जिले में इन बेसहारा मवेशियों के लिए शासन ने लाखों रुपये खर्च करके कई गौशालाएं बनवाई है। अगर उन गोशालाओं की वास्तविक हकीकत को देखा जाए तो वह गोशालाएं या तो सूनी पड़ी हुई हैं और दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है। या फिर कई गोशालाओं पर दबंगों का कब्जा है। ऐसे में इन गोशालाओं पर जिले में खर्च किया गया करोड़ों रुपया औचित्यहीन ही प्रतीत हो रहा है।

हमारे कहने पर लुधावली गौशाला वाले काफी मवेशियों को ले गए है, परंतु मवेशियों की संख्या अधिक है। ऐसे में कलेक्टर साहब के निर्देश पर में हम अस्थाई बाड़ा बनवाने की दिशा में प्रयास कर रहे हैं। इसके बाद उन्हें हांका लगाकर वहां भिजवाएंगे। डा एलआर शर्मा, उप संचालक, पशुपालन विभाग।