SHIVPURI NEWS - गणेश जी के मंच पर अश्लील डांस, अध्यक्ष पति व पार्षदगण सहित झूमे

Bhopal Samachar

करैरा। शिवपुरी जिले में गणेश उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है,गणेश चतुर्थी के दिन से श्रीजी की स्थापना की जाती है और डोल ग्यारस से लेकर अनंत चौदस तक श्री विघ्नहर्ता की विदाई होती है। शिवपुरी जिले की करैरा नगर में नगर परिषद में अध्यक्ष पति एवं पार्षदों द्वारा गणेश जी की विदाई की गई। वहीं इस बिदाई के बाद नगर परिषद करैरा अध्यक्ष पति ने अपने और पार्षदों एवं अन्य नेताओं के लिए मनोरंजन कार्यक्रम का आयोजन करवाया। जिसमें बाहर से मनोरंजन मंडली बुलाई गई, तथा उस मंडली द्वारा कार्यक्रम में अश्लील गानों पर डांस करते हुए नेताओं का खूब मनोरंजन किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम को बनाया अश्लील कार्यक्रम
करैरा नगर परिषद अध्यक्ष शारदा रावत के पति रामस्वरूप रावत कार्यक्रम आयोजक एवं पार्षदगणों द्वारा 27 अगस्त 2025 को करैरा में चौकी के राजा को विराजमान बड़े जोरों शोरों से किया गया। वहीं गणेश जी की इन 10 दिनों खूब पूजा अर्चना और भजन कीर्तन किये गये,लेकिन 5 सितंबर 2025 की दोपहर गणेश जी की विदाई की तैयारियां शुरू कर दी गई। वहीं कल दोपहर में पूजा-पाठ आदि शुरू की और रात्रि 8 बजे करैरा की महुअर नदी में गणेश जी का विसर्जन किया गया।

गणेश विसर्जन के बाद शुरू हुआ अध्यक्ष पति का असली कार्यक्रम
गणेश जी की विदाई के बाद अध्यक्ष पति और पार्षदगणों का असली कार्यक्रम शुरू हुआ। जिसमें अध्यक्षपति रामस्वरूप द्वारा बाहर से मनोरंजन मंडी को बुलाया गया। जिसमें लगभग 10 लड़कियां और गाने-बजाने वालों को बुलाकर, रात 10 बजे से अश्लील गानों पर अश्लील डांस किया गया। तथा उस डांस को देखते हुए सभी युवा नेता, जिसमें भाजपा और कांग्रेस, समाजसेवी, आदि सभी शामिल हुए।

स्पष्ट शब्दों में लिखा हुआ पोस्टर नहीं आया जिम्मेदारों को नजर
वहीं बता दें कि जिस मंच पर यह अश्लील कार्यक्रम चल रहा था, उसी मंच पर पीछे एक बड़ा सा पोस्टर लगा हुआ था जिसपर साफ-स्पष्ट शब्दों में लिखा था कि ''चौकी के राजा गणेश विसर्जन मेला महोत्सव के शुभ अवसर पर भजन संध्या एवं सांस्कृतिक, रंगारंग कार्यक्रम में पधारे सभी का वंदन अभिनंदन'' यह उस बैनर पर लिखा हुआ था।

इश्क ना करना जैसे गीतों पर झूमें अध्यक्षपति महोदय
इसके अलावा इसी मंच पर पिछले 10 दिनों से गणपति बप्पा विराजमान थे,उनकी श्रद्धा भाव से पूजा—अर्चना की गई,उनके जाने के बाद इस मंच पर लड़कियों द्वारा '' इश्क ना करना'' दूसरा '' प्यार का तोफा—तोफा'' सहित कई गानो पर डांस किया गया ।

अध्यक्ष पति सहित यह सब थे मंच पर मौजूद
जब यह अश्लीलता मंच पर फैलाई जा रही थी तब उस समय मंच पर नगर परिषद करैरा अध्यक्ष पति रामस्वरूप रावत के साथ दद्दा जो कि मंच का संचालन कर रहे थे,वहीं जीतेन्द्र वेस जनपद सदस्य, खेमराज कुशवाहा पार्षद, संजय गुप्ता पार्षद,मनोज जाटव पार्षद, युवा कांग्रेस नेता आकाश परिहार, अन्य पार्षद एवं समाजसेवी व नेता शामिल रहे।

खिलखिलाते नजर आये सभी पार्षद
खिलखिलाते हुए मनोरंजन के साथ अश्लील डांस का लुत्फ उठा रहे थे। वहीं जब यह कार्यक्रम करैरा में चल रहा था तभी इस प्रकार के डांस को देखने के लिए पूरे क्षेत्र की जनता कार्यक्रम में मौजूद थी, इस प्रकार के कार्यक्रम अगर कोई जिम्मेदार अध्यक्ष,पार्षदगण कराते हैं तो एक बड़ा सवाल उठता हैं कि यह सांस्कृतिक प्रोग्राम हैं तो मनोरंजन कार्यक्रम कैसे होते होंगे। जिन्होंने जनता वोट देकर पार्षद बनाती हैं उनका यह रूप भी जनता ने देखा।