मानसून का ऑडिट: 2021 की बारिश का आकडा छूने आए शिवपुरी मे बादल

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले में लगातार बादल पानी बरसा रहे हैं,जिले में सामान्य से औसत बाबारिश का आकडा पार होते हुए डेढ गुना बारिश हो चुकी है। इस बार की बारिश ने 2014 की बारिश का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब 2021 का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए मात्र 100 मिमि बारिश की आवश्यकता है,अभी भी शिवपुरी के आसमान में बादल छाए हुए है।

पहले पढ़िए बारिश का सरकारी आंकड़ा  
शिवपुरी जिले में 01 जून 2025 से अभी तक 1323.48 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। जिले में गत वर्ष आज दिनांक तक 916.89 मि.मी.औसत वर्षा हुई थी। भू-अभिलेख शिवपुरी के अधीक्षक ने बताया कि जिले की औसत वर्षा 816.3 मि.मी.है। गत वर्ष जिले में कुल 1291.84 मि.मी.वर्षा रिकॉर्ड की गई थी। अभी तक शिवपुरी में 1144.40 मि.मी., बैराड़ में 1304 मि.मी., पोहरी में 1391 मि.मी., नरवर में 1752 मि.मी., करैरा में 1383.40 मि.मी., पिछोर में 1029 मि.मी., कोलारस में 1265 मि.मी., बदरवास में 1496.50 मि.मी. तथा खनियाधाना में 1146 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।

मूंगफली व मक्का और धान में फायदा
मूंगफली व मक्का को अधिक फायदा किसान चरण सिंह प्रजापति व वासुदेव पांडे का कहना है कि अभी जो बारिश हो रही है कि उससे मूंगफली सहित मक्का को काफी लाभ है। वही धान के लिए यह बारिश अमृत के समान है।  इसके अलावा जो अन्य फसलें है, उनको भी यह बारिश काफी फायदा पहुंचा रही है। किसानों ने यह भी बताया कि अगर 10 दिन लगातार बारिश होती है तो जिन स्थानों पर बारिश का पानी खेतों में रुक जाएगा, वहां थोड़ा बहुत नुकसान हो सकता है।

मड़ीखेड़ा डैम प्रभारी नवीन कुमार का कहना है कि लगातार हो रही बारिश के फेर में तीन दिनो से दो गेटों को खोलकर 536 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है और अभी डैम का वर्तमान जलस्तर 345.75 मीटर है। जबकि डैम का अधिकतम जलस्तर 346 मीटर है।

इनका कहना हैं
अभी जो बारिश हो रही है। वह खरीफ की फसलों के लिए काफी फायदेमंद है। इससे किसानों को भी लाभ है क्योकि उन्हें फसलों में पानी देने के लिए अलग से पैसा खर्च नहीं करना पड़ रहा। अगर लगातार बारिश होती रही तो जिन खेतो में बारिश का पानी भरा रह जाएगा, वहां थोड़ा बहुत नुकसान हो सकता है। बाकी अभी ऐसी कोई बात नहीं है।
पान सिंह करौरिया, उप संचालक कृषि