SHIVPURI NEWS - पिछोर में लोकायुक्त का छापा, नगर परिषद के 2 कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

Bhopal Samachar

पिछोर। शिवपुरी जिले के पिछोर नगर परिषद में लोकायुक्त टीम ने दो कर्मचारियों को रिश्वत लेते पकड़ा है। टाइमकीपर रामबाबू त्रिपाठी और लेखपाल दीपक सिंह बनाफर को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया।

भूमि ट्रांसकनेक्ट के इंजीनियर विशाल केवट ने बताया कि तीन माह पहले नगर परिषद में कंप्यूटर प्रिंटर का टेंडर पास हुआ था। विशाल का आरोप है कि 4.77 लाख रुपए के बिल भुगतान के लिए सीएमओ ने एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। लेखपाल के माध्यम से यह राशि 60 हजार रुपए तय हुई।

विशाल केवट ने इस मामले की शिकायत लोकायुक्त ग्वालियर एसपी से की। योजना के अनुसार आज 60 हजार में से 30 हजार रुपए देने का तय हुआ। लेखपाल के कहने पर जैसे ही फरियादी ने टाइमकीपर को पैसे दिए, लोकायुक्त टीम ने दोनों को पकड़ लिया।

लोकायुक्त डीएसपी विनोद कुशवाहा के अनुसार, शिकायत 1 सितंबर 2025 को दर्ज की गई थी। सत्यापन के बाद कार्रवाई की गई। दोनों कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच जारी है।