शिवपुरी। आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने के कारण 05 सितम्बर को 11के.व्ही.अस्पताल फीडर से जुड़े क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। 05 सितम्बर को 11 के.व्ही. अस्पताल फीडर के बंद रहने से प्रातः 11 से अपराह्न 3 तक हाथीखाना नवाब साहब रोड नाई की बगिया अस्पताल चौराहा इत्यादि आसपास के क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।