SHIVPURI NEWS - बेड ब्रांडिंग कर रहे है शहर की सुनार गली के सीवर के गड्ढे, पढिए क्यो

Bhopal Samachar

हर्षिता प्रजापति @ शिवपुरी। पर्यटक नगरी शिवपुरी की महानगरों में सुनार गली मे सीवर के चैंबर बेड ब्रांडिंग कर रहे है,कारण सिर्फ एक है कि सुनार गली में सीवन के चैंबर खुले पडे है,चैंबर से गंदे पानी का रिसाव हो रहा है। महानगर के व्यापारी इस गली में व्यापार करने आते है वह कहते है कि यह स्वर्ग सी शिवपुरी में अब नरकीय जीवन जीने को मजबूर है लोग।

सुनार गली में खुले पडे है चैंबर
शिवपुरी शहर की सुनार गली में लगभग 100 के लगभग ज्वैलर्स की दुकाने है,इस गली में वर्षों पुरानी शहर की पुरानी गटर की लाइन बिछी हुई है। पिछले कई दिनो से इस गली के गटर के चैंबर खुले पडे है। इनमे से गंदी पानी का रिसाव हो रहा है जिससे यह गंदा पानी सुनार गली की सडको पर फैलता रहता है। इससे राहगीरों के कपडे तो खराब होते है साथ जब यहां से गाड़ियां निकलती है तो गंदा पानी उचटता है जो दुकानदारो के काउंटरो तक पहुंच जाता है क्यो कि कही कही तो इस गली चौड़ाई 4 फुट से भी कम है।


सुनार गली के सुनारों ने बताया कि यह शहर का मेन मार्केट हैं और व्यस्तम मार्केट हैं। जिसमें सुबह से रात तक लोगों का आना जाना लगा ही रहता हैं, और इस समय गणेश जी पधारे हुए हैं जिसके कारण रात-रातभर लोग यहां भजन-कीर्तन करते रहते हैं। उसी उपरांत इस सुनार गली में लोगों का आना-जाना बना ही रहता हैं।

20 दिनों से खुले पड़े हैं गटर के गड्ढे
सुनार गली में ज्वैलर्स मदर सोनी ने बताया कि पिछले 20 दिनों से सुनार गली में 2 गटर के गढ़ढों के ढक्कन खराब पड़े हैं जिसके चलते ना ही हम ठीक से दुकानों में बैठ पा रहे हैं और ना ही ठीक से काम कर पा रहे हैं, ना ही लोग हमारी दुकानों इस बदबू के कारण आ पा रहे हैं। वहीं हमने नगरपालिका में शिकायत की तो हमारी कोई सुनवाई नहीं की गई, जिससे हम तंग हो गये हैं।

बदबू से बीमारी फैलने का डर
ओमप्रकाश सोनी ने बताया कि इन गटर के खुले होने के कारण बीमारियां फैल रही हैं बदबू के कारण हम बैठ नहीं पा रहे हैं हमारी शिकायत के बाद भी हमारी सुनवाई नहीं हुई, कोई भी हमारी दुकान पर आता हैं तो नाक बंद करके वापस लौट जाते हैं।

व्यापारियों करते हैं शहर की बुराई
महानगरों से शिवपुरी शहर में जब व्यापारी हमारी दुकानों पर आते हैं और कहते हैं कि कैसा शहर हैं तुम्हारा, यहां कितनी गंदगी हैं और यह गटर के ढक्कर खुले पड़े हैं,जिसके कारण यहां बैठना भी दुस्वार हो रहा हैं तुम शिवपुरी वासी यहां कैसे रह रहे हो। क्योंकि तुम्हारे यहां कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं हैं क्या।

बाहर से आये लोगों द्वारा शहर की सुनने को मिलती हैं बुराई
जिसके बाद हम शिवपुरी वासी मौन हो गये,क्योंकि यहां शिवपुरी शहर की बुराई हमें सुनने हो मिली,यह हमारे लिए बहुत ही अपमान वाली बात हैं, कि कोई व्यापारी हमारे यहां आता हैं वो हमारे लिए मेहमान होता हैं और मेहमान भगवान के समान होता हैं और उन मेहमानों का स्वागत हम इन खुले गटर के गढ़डो से करते हैं।