Shivpuri News - बीमारी की मार्केटिंग कर रहा है मौसम, कभी धूप-छांव, कभी बारिश और उमस

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी का मौसम वर्तमान मे बीमारी  की मार्केटिंग कर रहा है। आसमान में कभी सूर्यदेव प्रकट हो जाते है कभी सूर्यदेव बादलों में छुप जाते है जिससे छांव हो जाती है। छांव देख कर बादलों का मूड स्विंग हो जाता है और वह पानी बरसाने लगते है,बारिश के बाद सूर्यदेव प्रकट हो जाते है जिससे उमस होने लगती है। इस पल पल बदलते मौसम के कारण मानव शरीर पर प्रभाव पडता है जिससे मौसमी बीमारियों का खतरा बढ जाता है। वर्तमान समय में अस्पताल मे ओपीडी ओवरलोड है।

प्राइवेट डॉक्टरों की क्लीनिक पर भीड उमड रही है। सर्दी खांसी और बुखार अपना प्रकोप दिखा रहा है। इस पल पल बदलते मौसम के कारण बच्चे और बुजुर्ग अधिक चपेट मे आ रहे है। शिवपुरी जिले में सोमवार से  तेज उमस भरी गर्मी अचानक दोपहर 1 बजे के बाद हुई तेज बारिश के बाद पूरी तरह से खत्म हो गई। लगातार हो रही बारिश से जहां मौसम में थोड़ी ठंडक हुई है वही जिले की औसत बारिश का आंकड़ा भी 1304.79 मिमी पर पहुंच गया है।

शिवपुरी में हर रोज मौसम बदल रहा है और रोज में पल पल बदल रहा है। शहर के अलावा कोलारस व बदरवास में भी आज तेज बारिश हुई। हालांकि शहर में टुकड़ो में अलग-अलग क्षेत्रों में बारिश की उपस्थिति दर्ज की गई। जब शहर में घने काले बादल थे, तब 6 किमी दूर नई कृषि उपज मंडी के पास तेज बारिश हो रही थी और फिर कुछ दिन अस्पताल चौराहे पर तेज बारिश देखने को मिली। इसी तरह से शहर के अलग-अलग हिस्सों में  बारिश देखी गई।

1304.79 मिमी पर पहुंची जिले की औसत बारिश
बता दें कि अभी तक जिले में औसत बारिश का आंकड़ा बढ़कर 1304.79 मिमी पर पहुंच गया है। इसमें सबसे अधिक बारिश नरवर तहसील में 1745 मिमी हुई है। जबकि बैराड़ में 1293 मिमी, पोहरी में 1362 मिमी, शिवपुरी में 1114.20 मिमी, करैरा में 1372.40 मिमी, पिछोर में 1026 मिमी, कोलारस में 1257 मिमी, बदरवास में 1487.50 मिमी व खनियाधाना में 1086 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। हालांकि जिले की औसत बारिश महज 816.3 मिमी है।