एक्सरे ललित मुदगल शिवपुरी। शिवपुरी शहर का रेड लाइट एरिया वैसे तो जग जाहिर है,शरीर के बिजनेस की तो वैसे कोई मार्केटिंग और प्रचार नहीं होता है,भारतीय न्याय व्यवस्था में देह व्यापार क्राइम की श्रेणी मे आता है उसका प्रचार भी क्राइम हो सकता है। शिवपुरी की सोशल आईडी पर एक युवक ने लाइक और व्यूह के लालच में शिवपुरी के रेड लाइट एरिया की मार्केटिंग कर डाली।
अनिल नाम से एक युवक का फेसबुक पर पेज है,इस पेज पर युवक की कोई अधिकृत जानकारी नहीं है,लेकिन इस पेज की कनेक्ट आईडी पर शिवपुरी का एड्रेस है। यह युवक शिवपुरी का ही रहने वाला है। इस युवक ने शिवपुरी के रेड लाइट एरिया के कुछ वीडियो शूट करके पोस्ट किए है। इस वीडियो मे युवक क्लियर बता रहा है कि 200 से 300 रुपए में सर्विस दी जाती है। इस वीडियो में एक महिला से होती हुए वार्तालाप करते हुए दिखाया गया है।
वीडियो मे जो फुटैज है वह शिवपुरी के रेड लाइट एरिया की गलियों के है। प्रथम दृष्टया देखने में यह क्राइम नहीं लगता है इस प्रकार के धंधे को एक्सपोज करना हमारा धर्म है,लेकिन इस युवक की पोस्ट मे एक वीडियो रूम के अंदर की वीडियो भी है इसमे कुछ आपत्तिजनक कंटेंट है,इसमें वीडियो धारक ही सर्विस लेते हुए दिखाई दे रहा है। यह वीडियो कहा कि यह स्पष्ट नहीं है।
लेकिन इस प्रकार की वीडियो रेड लाइट एरिया की ब्रांडिंग कर रहे है खासकर टीन ऐजर इन वीडियो को देखकर प्रभावित हो रहे है। किस प्रकार से यहां बातचीत होती है,क्या रूल है यहां के,इस वीडियो से स्पष्ट होता है। यह वीडियो कम उम्र के बच्चों के लिए घातक हो सकती है। प्रचार का मतलब होता है प्रोडक्ट की अधिक संख्या में बिक्री हो,अगर यहां इस बात को सिद्ध करे तो शिवपुरी के टीनएजर्स के लिए यह खतरा है,कम उम्र के बच्चे इन वीडियो से प्रभावित होकर वहां जा सकते है इससे बड़ा खतरा समाज के पैदा होता है,यहां से एड्स जैसी खतरनाक बीमारी कॉरियर हो सकती है।
यह वीडियो जहां देहात थाना पुलिस की कार्यप्रणाली को दर्शाती है कि यहां खुलेआम जिस्म बेचा जा रहा है। वही शिवपुरी पुलिस की साइबर सेल भी निष्क्रियता को दिखाती है कि वीडियो धारक का कंटेंट खतरा समाज को उत्पन्न कर रहा है,शिवपुरी समाचार का इस खबर का प्रकाशन करने का सीधा सा उद्देश्य है कि इन वीडियो को तत्काल डिलीट कराया जाए,जिससे रेड लाइट एरिया की ब्रांडिंग रूक जाए।
अनिल नाम से एक युवक का फेसबुक पर पेज है,इस पेज पर युवक की कोई अधिकृत जानकारी नहीं है,लेकिन इस पेज की कनेक्ट आईडी पर शिवपुरी का एड्रेस है। यह युवक शिवपुरी का ही रहने वाला है। इस युवक ने शिवपुरी के रेड लाइट एरिया के कुछ वीडियो शूट करके पोस्ट किए है। इस वीडियो मे युवक क्लियर बता रहा है कि 200 से 300 रुपए में सर्विस दी जाती है। इस वीडियो में एक महिला से होती हुए वार्तालाप करते हुए दिखाया गया है।
वीडियो मे जो फुटैज है वह शिवपुरी के रेड लाइट एरिया की गलियों के है। प्रथम दृष्टया देखने में यह क्राइम नहीं लगता है इस प्रकार के धंधे को एक्सपोज करना हमारा धर्म है,लेकिन इस युवक की पोस्ट मे एक वीडियो रूम के अंदर की वीडियो भी है इसमे कुछ आपत्तिजनक कंटेंट है,इसमें वीडियो धारक ही सर्विस लेते हुए दिखाई दे रहा है। यह वीडियो कहा कि यह स्पष्ट नहीं है।
लेकिन इस प्रकार की वीडियो रेड लाइट एरिया की ब्रांडिंग कर रहे है खासकर टीन ऐजर इन वीडियो को देखकर प्रभावित हो रहे है। किस प्रकार से यहां बातचीत होती है,क्या रूल है यहां के,इस वीडियो से स्पष्ट होता है। यह वीडियो कम उम्र के बच्चों के लिए घातक हो सकती है। प्रचार का मतलब होता है प्रोडक्ट की अधिक संख्या में बिक्री हो,अगर यहां इस बात को सिद्ध करे तो शिवपुरी के टीनएजर्स के लिए यह खतरा है,कम उम्र के बच्चे इन वीडियो से प्रभावित होकर वहां जा सकते है इससे बड़ा खतरा समाज के पैदा होता है,यहां से एड्स जैसी खतरनाक बीमारी कॉरियर हो सकती है।
यह वीडियो जहां देहात थाना पुलिस की कार्यप्रणाली को दर्शाती है कि यहां खुलेआम जिस्म बेचा जा रहा है। वही शिवपुरी पुलिस की साइबर सेल भी निष्क्रियता को दिखाती है कि वीडियो धारक का कंटेंट खतरा समाज को उत्पन्न कर रहा है,शिवपुरी समाचार का इस खबर का प्रकाशन करने का सीधा सा उद्देश्य है कि इन वीडियो को तत्काल डिलीट कराया जाए,जिससे रेड लाइट एरिया की ब्रांडिंग रूक जाए।