SHIVPURI NEWS - कृष्णगंज के शिव मंदिर में गणेश उत्सव पर बच्चों की रंगारंग प्रस्तुति

Bhopal Samachar

पोहरी। शिवपुरी शहर के पोहरी के आदर्श स्कूल की पुलिया के पास  मंगलवार की शाम शिव मंदिर परिसर में गणेश उत्सव के अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर बच्चों ने नृत्य, भजन और विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से भगवान श्रीगणेश की महिमा का बखान किया।

कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई, जिसके बाद छोटे-छोटे बच्चों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किए। रंग-बिरंगे परिधानों और मनमोहक अभिनय से बच्चों ने दर्शकों का दिल जीत लिया। बाल कलाकारों की उत्साहपूर्ण प्रस्तुतियों पर उपस्थित श्रद्धालु और गणमान्य नागरिकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साहवर्धन किया।

शिव मंदिर में आयोजित इस कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सभी ने उत्सव का आनंद उठाते हुए बच्चों की प्रतिभा को सराहा। आयोजन समिति ने बताया कि इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है और परंपराओं से जुड़ाव मजबूत होता है।

शाम को पूरे मंदिर परिसर में भक्ति और उत्साह का अनोखा संगम देखने को मिला। वातावरण "गणपति बप्पा मोरया" के जयकारों से गूंज उठा और उपस्थित लोगों ने इसे अविस्मरणीय अनुभव बताया।