SHIVPURI NEWS - रन्नौद के स्टॉप डैम में डूबते नेपाल की 4 दोस्तों ने बचाई जान, वीडियों आई सामने

Bhopal Samachar

रन्नौद। शिवपुरी जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सजाई गांव में बीते बुधवार डोल ग्यारस के जुलूस के दौरान एक युवक नदी में कूद गया, वहीं डूबते दोस्त को देख उसे 4 दोस्त तत्काल कूंदे और युवक की जान बचा ली। जिसका वीडियो भी सामने आया हैं।

जानकारी के अनुसार रन्नौद थाना क्षेत्र के सजाई गांव नेपाल पाल उम्र 23 साल अपने दोस्तों के साथ स्टॉप डैम पर नहा रहा था, वहीं तेज बहाव में वह पानी में बह गया और गहराई में डूबने लगा। अपने दोस्त नेपाल को डूबता देख उसके 4 दोस्त दीपक रघुवंशी, सुनील रघुवंशी, बहादुर लोधी और शुभम चौरसिया तुरंत मदद के लिए आगे आए। उन्होंने पहले रस्सी फेंकी। फिर झंडे का डंडा बढ़ाया। नेपाल दोनों को पकड़ नहीं सका और तीसरी बार पानी में डूब गया।

छलांग लगाकर बाहर खींचा
चारों युवकों ने हिम्मत दिखाते हुए पानी में नेपाल को खोजा। एक दोस्त ने छलांग लगाकर उसे बाहर खींच लिया। चारों ने मिलकर नेपाल के पेट से पानी निकाला और प्राथमिक उपचार दिया। कुछ देर के प्रयास के बाद नेपाल की सांसें लौटीं और उसकी जान बच गई।