SHIVPURI NEWS - सिंधिया करेगें 11.32 करोड़ रुपए लागत से बनने वाली लॉ कॉलेज बिल्डिंग का भूमिपूजन

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी-गुना के सांसद और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का 2 दिवसीय दौरा शिवपुरी जिले के लिए फाइनल हुआ है। इस दौरे में सिंधिया शिवपुरी में लॉ कॉलेज के लिए बनने जा रही बिल्डिंग का भूमिपूजन करेंगे,यह बिल्डिंग सीआरपीएफ ककरवाया कैंपस के पास बनना प्रस्तावित है। हालाकि लॉ कॉलेज के लिए अलग से भवन बनाने का प्रस्ताव 6 साल पहले हो चुका था। लगभग 11.32 करोड़ की लागत से बनने जा रही लॉ कॉलेज बिल्डिंग का भूमिपूजन 12 सितंबर को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया करने जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक शहर के ककरवाया में लॉ कॉलेज बिल्डिंग बनाने के लिए 30 बीघा जमीन आवंटित है। पीजी कॉलेज से नई लॉ कॉलेज बिल्डिंग करीब 10 किमी दूर बनने जा रही है। तीन साल की एलएलबी डिग्री के लिए हर साल 100 सीटों पर प्रवेश होता है। नई बिल्डिंग बनने से एलएल की सीटें बढ़ने की उम्मीद है। एलएलएम के लिए भी अप्लाई किया जाएगा और लॉ से संबंधित दूसरे कोर्स भी संचालित हो सकेंगे। नई बिल्डिंग में प्राचार्य के साथ अलग स्टाफ भी मिलेगा। पीडब्ल्यूडी पीआईयू द्वारा बिल्डिंग का निर्माण कराया जा रहा है।

12 सितंबर को सिंधिया करेंगे भूमिपूजन
लॉ कॉलेज बिल्डिंग का 12 सितंबर को 3:30 बजे भूमिपूजन करेंगे। इसके अलावा पीजी कॉलेज परिसर में पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का भी शुभारंभ करेंगे। इससे पहले दोपहर 2 बजे व्यापारिक एवं औद्योगिक समस्त सम्मेलन में शामिल होंगे। नक्षत्र गार्डन के बाद सिंह निवास सब स्टेशन का भूमिपूजन करेंगे।

पहले RTO ऑफिस के पास प्रस्तावित थी
लॉ कॉलेज बिल्डिंग के लिए पहले जिला परिवहन कार्यालय के पास जमीन आवंटित की जा रही थी। लेकिन नजदीक ही टाइगर रिजर्व और फोरलेन हाईवे की वजह से बिल्डिंग के लिए दूसरी जगह जमीन मांगी गई। तत्कालीन कलेक्टर अनुग्रह पी ने 5 हेक्टेयर जमीन ककरवाया के पास आवंटित कर दी। अब यहां बिल्डिंग बनने जा रही है।