SHIVPURI NEWS - ग्वालियर-गुना रेलवे ट्रैक पर मिली 30 साल के युवक की लाश

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के सिरसौद थाना सीमा में स्थित ग्वालियर-गुना रेलवे ट्रैक पर रविवार दोपहर करीब 2 बजे ट्रेन से गिरकर एक अज्ञात युवक की मौत हो गई। सिरसौद थाना पुलिस को रेलवे ट्रैक के पास मानक चौक के निकट युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर जांच शुरू कर दी है।

मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है। शव की शिनाख्ती के लिए ग्वालियर से युवक के परिवार को सिरसौद थाना बुलाया गया है। परिवार के आने के बाद ही मृतक की पहचान की संभावना है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि घटना के कारणों का पता चल सके। अभी तक मृतक के बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं मिल सकी है।