पिछोर के ढला गांव में आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत - Shivpuri News

Bhopal Samachar

पिछोर। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के भौंती थाना सीमा में आने वाले एक गांव में रहने वाले एक किसान की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। हादसा यह उस समय हुआ जब मृतक किसान अपनी बकरिया चरा रहा था। सूचना मिलते ही भौंती थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा बनाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

भौंती थाना सीमा में स्थित ढला गांव में निवास करने वाले अतर सिंह उम्र 45 साल पुत्र दीना पाल रविवार की सुबह गांव के पास जंगल में अपनी बकरिया चराने गया था। बताया जा रहा है कि देर शाम अचानक तेज बारिश शुरू हो गई और बादलो से बिजली गिरी और सीधे अतर सिंह पर आकर गिरी। इस बिजली के तेज प्रहार से अतर सिंह की मौके पर मौत हो गई।