शिवपुरी। वर्षा और उसके बाद तपती धूप–उमस… यही मौसम अब लोगों की सेहत पर भारी पड़ रहा है। वायरल फीवर की रफ्तार इतनी तेज है कि जिला अस्पताल से लेकर मेडिकल कॉलेज तक की ओपीडी में पहुंचने वाला हर तीसरा मरीज बुखार से पीड़ित है। इस बार का वायरल कुछ अलग तरह का है। बुखार, तेज सिर-बदन दर्द और पेट की खराबी तो पांच से सात दिन में काबू में आ जाते हैं, लेकिन खांसी और कमजोरी 15 दिन तक मरीजों को जकड़े रहती है।
15 दिन पहले तक लगातार डेढ़ माह तक तेज बारिश व बाढ़ आने पर शुरुआती दौर में मौसम में थोड़ी राहत मिली थी और मौसम थोड़ा सर्द था, लेकिन जैसे ही बारिश रुकी तो उमस भरी गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया। हालांकि तापमान 30 डिग्री से लेकर 32 डिग्री के बीच में ही झूल रहा है, लेकिन उमस से दिन भर पसीना आना और हवा न चलने से लोग बड़ी संख्या में बीमार होकर अस्पताल पहुंच रहे है।
अकेले डायरिया व वायरल फीवर से पीड़ित 300-300 लोग जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में हर दिन आ रहे है। जिले के दोनों स्वास्थ्य संस्थानों की कुल ओपीडी के आंकड़ों पर गौर करें तो जिला अस्पताल में 1 हजार से 1100 और इतने ही मरीज शहर से तीन किमी दूर मेडिकल कॉलेज पहुंच रहे है।
जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के साथ हर डॉक्टर पर मरीज
जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त शिवपुरी जिले के प्राइवेट अस्पताल सहित मेडिकल प्रैक्टिस कर रहे हर डॉक्टर की क्लीनिक सहित झोला छाप डॉक्टरों की दुकानों पर इस समय वायरल से पीड़ित मरीज ही पहुंच रहे है। वायरल ने सभी वर्ग के लोग चपेट में आ रहे है सबसे अधिक स्कूली बच्चे वायरल की चपेट में है। वर्तमान समय में जो वायरल का संक्रमण है वही एक दूसरे से फैल रहा है। किसी एक क्लास के बच्चे को अगर इस वायरल के लक्षण है तो वह दूसरे बच्चे में आ रहे है। किसी किसी घर के सभी सदस्य वायरल से पीड़ित है। अगर इस आंकड़े पर नजर डाली जाए तो इस चौथा व्यक्ति वायरल के संक्रमण से लड रहा है या वह इससे पीड़ित होकर इलाज के बाद सही हो चुका है।
दोपहर में हुई बारिश ने और बढ़ाई उमस
रविवार को सुबह से तेज धूप व उमस भरी गर्मी के बाद दोपहर दो बजे के बाद अचानक से मौसम बदला और रुक-रुक कर दो घंटे तक बारिश होती रही। तीन दिन बाद रविवार की दोपहर में फिर से बारिश हुई। इस बारिश से लोगों को थोड़ी बहुत राहत तो मिली, लेकिन बारिश बंद होते ही फिर उमस ने लोगों की मुसीबत और बढ़ा दी। यह हालात तब है जब एक जून से अभी तक जिले में कुल औसत बारिश 1113.79 मिमी बारिश हो चुकी है। अभी तक बैराड़ में 1158 मिमी, पोहरी में 1104 मिमी, शिवपुरी में 909.20 मिमी, नरवर में 1620 मिमी, करैरा में 1246.40 मिमी, पिछोर में 894 मिमी, कोलारस में 881 मिमी, बदरवास में 1248.50 मिमी व खनियाधाना में 952 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है।
15 दिन पहले तक लगातार डेढ़ माह तक तेज बारिश व बाढ़ आने पर शुरुआती दौर में मौसम में थोड़ी राहत मिली थी और मौसम थोड़ा सर्द था, लेकिन जैसे ही बारिश रुकी तो उमस भरी गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया। हालांकि तापमान 30 डिग्री से लेकर 32 डिग्री के बीच में ही झूल रहा है, लेकिन उमस से दिन भर पसीना आना और हवा न चलने से लोग बड़ी संख्या में बीमार होकर अस्पताल पहुंच रहे है।
अकेले डायरिया व वायरल फीवर से पीड़ित 300-300 लोग जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में हर दिन आ रहे है। जिले के दोनों स्वास्थ्य संस्थानों की कुल ओपीडी के आंकड़ों पर गौर करें तो जिला अस्पताल में 1 हजार से 1100 और इतने ही मरीज शहर से तीन किमी दूर मेडिकल कॉलेज पहुंच रहे है।
जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के साथ हर डॉक्टर पर मरीज
जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त शिवपुरी जिले के प्राइवेट अस्पताल सहित मेडिकल प्रैक्टिस कर रहे हर डॉक्टर की क्लीनिक सहित झोला छाप डॉक्टरों की दुकानों पर इस समय वायरल से पीड़ित मरीज ही पहुंच रहे है। वायरल ने सभी वर्ग के लोग चपेट में आ रहे है सबसे अधिक स्कूली बच्चे वायरल की चपेट में है। वर्तमान समय में जो वायरल का संक्रमण है वही एक दूसरे से फैल रहा है। किसी एक क्लास के बच्चे को अगर इस वायरल के लक्षण है तो वह दूसरे बच्चे में आ रहे है। किसी किसी घर के सभी सदस्य वायरल से पीड़ित है। अगर इस आंकड़े पर नजर डाली जाए तो इस चौथा व्यक्ति वायरल के संक्रमण से लड रहा है या वह इससे पीड़ित होकर इलाज के बाद सही हो चुका है।
दोपहर में हुई बारिश ने और बढ़ाई उमस
रविवार को सुबह से तेज धूप व उमस भरी गर्मी के बाद दोपहर दो बजे के बाद अचानक से मौसम बदला और रुक-रुक कर दो घंटे तक बारिश होती रही। तीन दिन बाद रविवार की दोपहर में फिर से बारिश हुई। इस बारिश से लोगों को थोड़ी बहुत राहत तो मिली, लेकिन बारिश बंद होते ही फिर उमस ने लोगों की मुसीबत और बढ़ा दी। यह हालात तब है जब एक जून से अभी तक जिले में कुल औसत बारिश 1113.79 मिमी बारिश हो चुकी है। अभी तक बैराड़ में 1158 मिमी, पोहरी में 1104 मिमी, शिवपुरी में 909.20 मिमी, नरवर में 1620 मिमी, करैरा में 1246.40 मिमी, पिछोर में 894 मिमी, कोलारस में 881 मिमी, बदरवास में 1248.50 मिमी व खनियाधाना में 952 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है।