पुलिस से सुरक्षा की मांग,थाने मे मारपीट कर 30 हजार वसूले,​TI राजपूत की SP से शिकायत

Bhopal Samachar

शिवपुरी। मामला शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के भौंती थाने से जुडा है। वैसे तो मप्र पुलिस का स्लोगन है कि देश भक्ति जनसेवा हैं,भौती थाने में जनसेवा के बदले मारपीट के आरोप लगे है,मामला एक केस मे अज्ञात लोगो की खोज में लोगो को उठाया जा रहा है मारपीट की जा रही है ओर वसूली की है। मामला आज जब प्रकाश में आया है जब फरियादी पक्ष पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत करने पहुंचा। इस शिकायत में सबसे बडी बात है कि फरियादी ने लिखा है कि पुलिस से बचाया जाए। अभी तक पुलिस के पास आवेदन पहुंचते थे कि आपराधियो से बचाया जाए।

बृजभान सिंह चौहान पुत्र पंचम सिंह चौहान निवासी ग्राम पिपरोनिया हाल निवासी मनपुरा तहसील पिछोर ने आज एसपी आफिस में एक शिकायत की है इस शिकायत के अनुसार पीडित ने बताया कि 3 अगस्त को शाम करीब 6-7 बजे की हैं में मनपुरा तहसील पिछोर में एक अंडे की दुकान पर आमलेट खा रहा था कि थाना भौंती के छोटे दरोगा जाट मेरे से गाली ग्लौच कर अकारण गाडी में बिठाया और थाने ले गए।

भाँती के थाना प्रभारी मनोज राजपूत एवं छोटे दरोगा जाट द्वारा मुझे बंद कर लाठी डंडो से मारपीटकर दी। मेरे से बोला गया कि तू लूटपाट की घटना में सम्मिलित था,जब की में किसी भी प्रकार के किसी भी प्रकार के अपराधिक प्रकाण में शामिल नही हूं। मेरी मारपीट करते हुए 30 हजार रूपए की मांग की गई ओर धमकी दी गई कि अगर पैसा नही आया तो तुझे लूटपाट के केस में फंसाकर जेल पहुंचा देगें।  

इसके बाद दरोगा जाट ने मेरी पत्नि अजय राजा को थाने पर बुलाया और मेरी बात कराई तब मैंने कहा कि घर पर रूपये नही है और तू अपने जेवर गिरवी रखकर या बेचकर मुझे यहां से छुड़ा ले तो मेरी पत्नी ने सेठ के यहां जेवर गिरवी रखकर व रूपये लेकर जाट दरोगा को तीस हजार रूपये दिये गये जब मुझे थाने से छोड़ा और उक्त दरोगा ने व थाना प्रभारी मनोज राजपूत ने कहा कि तूने इस संबंध में कही कोई शिकायत या कार्यवाही की तो ऐसे केस में फसा देगें कि जिंदगी भर जेल में सड़ता फिरेगा।

थाने के जाट दरोगा व थाना प्रभारी मनोज राजपूत द्वारा प्रार्थी को बेकसूर पकड़कर मेरे साथ बेरहमीपूर्वक मारपीट करने व अवैध रूप से रूपये लेने एवं झूठे केस में फंसाने की धमकी देने से प्रार्थी व मेरी पत्नी काफी भयभीत बने हुए हैं, इसलिए इस संबंध में कानूनी कार्यवाही किया जाना व हमारी जानमाल की रक्षा किया जाना आवश्यक हैं इनके डर व भय के कारण रिपोर्ट नही कर पाये।

इनका कहना है
एक घटना को लेकर पूछताछ के लिए बुलाया था ओर छोड दिया,जांच के दौरान घटना में सल्लिपता नही निकली थी। अब वह झूठी शिकायत क्यो कर रहा है पता नही है।
मनोज राजपूत थाना प्रभारी भौंती