बैराड। शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग के बैराड़ थाना सीमा मे आने वाले मारौरा खालसा गांव में एक धाकड परिवार पर गांव के दबंग लोगों ने मारपीट करते हुए उनके गहने लूट लिए,वही आरोप है उसके बाद गांव के इस दबंग परिवार ने उन्हें पेशाब तक पिला दी। हालांकि इस मामले में पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है लेकिन फरियादी पक्ष का कहना है पुलिस ने पुलिस ने उनकी शिकायत के अनुसार रिपोर्ट दर्ज नहीं की। मामला आज मंगलवार को पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई में पहुच चुका है।
जनवेद पुत्र स्व० वंशी धाकड़, आयु 65 साल निवासी ग्राम मारोरा खालसा ने पुलिस अधीक्षक को सौंपे गए आवेदन के माध्यम से बताया कि 11 अगस्त 2025 की शाम करीब 7 बजे की है, जब वे अपनी भैंसों को लेकर तालाब जा रहे थे। रास्ते में माता के मंदिर के पास, कप्तान धाकड़, बलवीर धाकड़, दामो धाकड़, राहुल धाकड़, अभिषेक धाकड़ और रॉकी धाकड़ ने उन्हें रोका और बेरहमी से मारपीट की। मारपीट में उनका एक दांत टूट गया, नाक से खून बहने लगा और बाईं आँख में गंभीर चोट आई।
आरोपी यहीं नहीं रुके, उन्होंने जनवेद धाकड़ को पकड़कर पूरे गांव में घुमाया और पेशाब पिलाने जैसा अमानवीय कृत्य किया। इसके बाद उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने और गांव से बेदखल करने की धमकी दी। पीड़ित ने बैराड़ थाने में एफआईआर नंबर 0281, दिनांक 11 अगस्त 2025 को दर्ज करवाई है, लेकिन उनका आरोप है कि पुलिस ने उनकी शिकायत के अनुसार रिपोर्ट दर्ज नहीं की। उनके अनुसार, घटना में शामिल तीन आरोपी राहुल, अभिषेक और रॉकी धाकड़ के नाम एफआईआर से हटा दिए गए हैं, जबकि वे तीनों भी इस वारदात में शामिल थे।
जनवेद धाकड़ ने बताया कि आरोपीगण काफी प्रभावशाली, पैसे वाले और राजनीतिक पहुँच वाले हैं, जिनमें से कप्तान धाकड़ जनपद सदस्य भी हैं, जिसके चलते उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने पुलिस से तीनों आरोपियों के नाम एफआईआर में जोड़ने, उनकी गिरफ्तारी करने, और लूटी गई संपत्ति वापस दिलाने की गुहार लगाई है। पीड़ित परिवार फिलहाल डर के साए में जी रहा है और गांव छोड़कर कहीं और रह रहा है।
जनवेद पुत्र स्व० वंशी धाकड़, आयु 65 साल निवासी ग्राम मारोरा खालसा ने पुलिस अधीक्षक को सौंपे गए आवेदन के माध्यम से बताया कि 11 अगस्त 2025 की शाम करीब 7 बजे की है, जब वे अपनी भैंसों को लेकर तालाब जा रहे थे। रास्ते में माता के मंदिर के पास, कप्तान धाकड़, बलवीर धाकड़, दामो धाकड़, राहुल धाकड़, अभिषेक धाकड़ और रॉकी धाकड़ ने उन्हें रोका और बेरहमी से मारपीट की। मारपीट में उनका एक दांत टूट गया, नाक से खून बहने लगा और बाईं आँख में गंभीर चोट आई।
आरोपी यहीं नहीं रुके, उन्होंने जनवेद धाकड़ को पकड़कर पूरे गांव में घुमाया और पेशाब पिलाने जैसा अमानवीय कृत्य किया। इसके बाद उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने और गांव से बेदखल करने की धमकी दी। पीड़ित ने बैराड़ थाने में एफआईआर नंबर 0281, दिनांक 11 अगस्त 2025 को दर्ज करवाई है, लेकिन उनका आरोप है कि पुलिस ने उनकी शिकायत के अनुसार रिपोर्ट दर्ज नहीं की। उनके अनुसार, घटना में शामिल तीन आरोपी राहुल, अभिषेक और रॉकी धाकड़ के नाम एफआईआर से हटा दिए गए हैं, जबकि वे तीनों भी इस वारदात में शामिल थे।
जनवेद धाकड़ ने बताया कि आरोपीगण काफी प्रभावशाली, पैसे वाले और राजनीतिक पहुँच वाले हैं, जिनमें से कप्तान धाकड़ जनपद सदस्य भी हैं, जिसके चलते उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने पुलिस से तीनों आरोपियों के नाम एफआईआर में जोड़ने, उनकी गिरफ्तारी करने, और लूटी गई संपत्ति वापस दिलाने की गुहार लगाई है। पीड़ित परिवार फिलहाल डर के साए में जी रहा है और गांव छोड़कर कहीं और रह रहा है।