अंकिता सुसाइड कांड: सगी मॉ बोली पिता और सौतेली मॉ ने हत्या कर दी, जांच की मांग - Shivpuri News

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर की कलार बाग कॉलोनी में निवास करने वाली 21 साल की अंकिता शिवहरे ने बीते दिनों फांसी पर लटक कर सुसाइड कर लिया था। इस मामले में  अंकिता के पिता ने शिवम शिवहरे पर अंकिता को ब्लैकमेल करने के आरोप लगाए थे। सिटी कोतवाली पुलिस ने शिवम शिवहरे पर आत्महत्या दुष्प्रेरण का मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में अब एक नया मोड आया है आज अंकिता की मॉ ने अपने तलाकशुदा पति देवेंद्र शिवहरे और सौतेली मां पर हत्या करने के आरोप लगाते हुए,एसपी शिवपुरी को एक आवेदन दिया है और इस मामले की जांच करवाने की गुहार लगाई है।

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को सौंपे गए आवेदन के अनुसार  उमा राय पुत्री बालकिशन राय निवासी 945 सिविल लाइन थाना झांसी ने बताया कि मेरा सन् 2012 में देवेंद्र शिवहरे निवासी पुरानी चुग्गी नाका कलार बाग शिवपुरी से तलाक हो गया था देवेंद्र शिवहरे व उसकी पत्नी मेरे से व मेरी सगी बेटी अंकिता शिवहरे से क्लेम के पैसे को लेकर रंजिश रखते थे।  

एक वर्ष पूर्व अंकिता मेरे से झांसी मिलने आई थी, कचहरी झांसी में मुलाकात हुई थी कि बता रही थी कि मैं शिवम शिवहरे पुत्र नरेन्द्र शिवहरे निवासी न्यू दर्पण कॉलोनी शिवपुरी से शादी करना चाहती हूं। शादी के लिए में भी की तैयार भी थी परन्तु देवेन्द्र शिवहरे की पत्नी अन्य किसी रिश्तेदार से शादी करवाना चाहती थी।

अंकिता इस बात का विरोध करती थी और विरोध करने पर उक्त लोग अंकिता की मारपीट करते थे। दिनांक 01 अगस्त को दिन के करीब 12:00 बजे तलाकशुदा देवेंद्र शिवहरे का फोन आया और बताया कि अंकिता ने फांसी लगा ली हैं।
 
मुझे पूर्ण विश्वास है कि तलाकशुदा पति देवेन्द्र शिवहरे  उसकी पत्नी (सौतेली मा)  ने ही मेरी पुत्री अंकिता शिवहरे की हत्या कर दी हैं।अतः श्रीमान् जी से निवेदन हैं कि जांच कर उक्त लोगों के विरूद्ध कायमी करने की कृपा करें जिससे मेरी मृतक पुत्री को न्याय मिल सके।