Shivpuri News - पिछोर विधायक लोधी का गाना बनाने वाले युवक का हथियार लहराते फोटो वायरल

Bhopal Samachar

शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के खनियाधाना तहसील के सिनावल कला गांव में निवास करने वाला रवि कुमार लोधी की हथियार लहराती एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।  रवि ने अपनी बुलेट मोटरसाइकिल पर हाथ में पिस्टल लिए हुए एक फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड की थी, जो तेजी से वायरल हो गई है।

वायरल हो रही फोटो के साथ ही रवि कुमार लोधी के कुछ और फोटो भी सामने आए हैं, जिनमें वह पिछोर विधायक प्रीतम सिंह लोधी और उनके दोनों बेटों के साथ नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि रवि विधायक का करीबी है।

यह भी सामने आया है कि रवि ने पूर्व में विधायक प्रीतम सिंह लोधी के लिए 'जन-जन के नायक रे, प्रीतम बने विधायक रे' शीर्षक से एक गाना भी बनाया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।