Shivpuri News - अधिवक्ता संघ शामिल हुआ न्यायमुर्ति श्री प्रदीप मित्तल जी के शपथ समारोह में

Bhopal Samachar

शिवपुरी। बीते 11 अगस्त, 2025 को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय, जबलपुर में आयोजित एक गरिमामय समारोह में न्यायमूर्ति श्री प्रदीप मित्तल जी ने अपने पद की शपथ ली। इस अवसर पर शिवपुरी जिला अधिवक्ता संघ परिवार के सदस्य भी उपस्थित रहे और उन्होंने न्यायमूर्ति श्री मित्तल को उनके नए दायित्व के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

इस शुभ अवसर पर शिवपुरी अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र शर्मा और श्री स्वरूप नारायण भान, पूर्व सचिव श्री राधा वल्लभ शर्मा, तथा सह सचिव श्री बहादुर सिंह रावत सहित अन्य सदस्यों ने व्यक्तिगत रूप से न्यायमूर्ति श्री प्रदीप मित्तल से भेंट कर उनका अभिनंदन किया। संघ के सदस्यों ने उनके उज्ज्वल भविष्य और सफल कार्यकाल की कामना की।