शिवपुरी। आदिवासियों की भैंसों पर दबंगों द्वारा कब्जा कर दूध पीने की घटना में अब प्रशासनिक कार्रवाई हुई है। पशुपालन विभाग के संचालक डॉ. पीएस. पटेल ने 5 सहायक पशु चिकित्सा अधिकारियों को लापरवाही के चलते निलंबित कर अन्य जिलों में अटैच कर दिया है।
यह मामला मीडिया ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था खबर सामने आते ही कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने जांच के आदेश दिए। एसडीएम पोहरी मोतीलाल अहिरवार की निगरानी में जांच दल ने भैंसों की चोरी की पुष्टि की। जांच में पाया गया कि मुख्यमंत्री दुधारू पशु योजना के तहत आदिवासियों को दिए गए पशुओं की मॉनिटरिंग में भारी लापरवाही हुई। न कोई निरीक्षण किया गया, न ही स्थिति का सत्यापन। प्रशासन ने रिपोर्ट भोपाल भेजी, जिस पर कार्रवाई की गई।
इन 5 पर कार्रवाई, अन्य जिलों में भेजा
राजू केवट-सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी बड़ोदी को अशोकनगर भेजा।
पंजाब सिंह पाल पशु चिकित्सा अधिकारी सतनवाड़ा, तत्कालीन पशु चिकित्सा अधिकारी गंगोरा को श्योपुर भेजा।
साहूकार सिंह यादव, पशु चिकित्सा अधिकारी गोपालपुर को गुना भेजा।
एएल अहिरवार, सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी गोपालपुर को मुरैना भेजा।
धनंजय अटल, सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी बैराड़ को ग्वालियर भेजा।
यह मामला मीडिया ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था खबर सामने आते ही कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने जांच के आदेश दिए। एसडीएम पोहरी मोतीलाल अहिरवार की निगरानी में जांच दल ने भैंसों की चोरी की पुष्टि की। जांच में पाया गया कि मुख्यमंत्री दुधारू पशु योजना के तहत आदिवासियों को दिए गए पशुओं की मॉनिटरिंग में भारी लापरवाही हुई। न कोई निरीक्षण किया गया, न ही स्थिति का सत्यापन। प्रशासन ने रिपोर्ट भोपाल भेजी, जिस पर कार्रवाई की गई।
इन 5 पर कार्रवाई, अन्य जिलों में भेजा
राजू केवट-सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी बड़ोदी को अशोकनगर भेजा।
पंजाब सिंह पाल पशु चिकित्सा अधिकारी सतनवाड़ा, तत्कालीन पशु चिकित्सा अधिकारी गंगोरा को श्योपुर भेजा।
साहूकार सिंह यादव, पशु चिकित्सा अधिकारी गोपालपुर को गुना भेजा।
एएल अहिरवार, सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी गोपालपुर को मुरैना भेजा।
धनंजय अटल, सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी बैराड़ को ग्वालियर भेजा।
5 को निलंबित किया गया है
जांच रिपोर्ट में जो दोषी है उनके खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव भोपाल भेजा था, जिसमें 5 को निलंबित किया गया है।
एलआर शर्मा, डिप्टी डायरेक्टर वेटनरी शिवपुरी।
जांच रिपोर्ट में जो दोषी है उनके खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव भोपाल भेजा था, जिसमें 5 को निलंबित किया गया है।
एलआर शर्मा, डिप्टी डायरेक्टर वेटनरी शिवपुरी।