आदिवासी बेटियों के लिए मांडना आर्ट का भारत विकास परिषद ने लगाया वर्कशॉप - Shivpuri News

Bhopal Samachar

शिवपुरी। उन आदिवासी बस्तियों में जहां अब तक कोई सांस्कृतिक या साहित्यिक संस्था नहीं पहुंची थी, वहां भारत विकास परिषद शाखा विवेकानंद ने एक प्रेरणादायक पहल की। शासकीय कन्या शिक्षा परिसर, सीएम राइज स्कूल के पास, मेडिकल कॉलेज के पीछे स्थित विद्यालय में आदिवासी बालिकाओं को मांडना आर्ट सिखाई गई।

यह कार्यक्रम परिषद द्वारा आयोजित पांच दिवसीय सांस्कृतिक सप्ताह के पहले दिन 18 अगस्त को हुआ। दोपहर 1:30 बजे शुरू हुए इस 'मांडना आर्ट प्रशिक्षण एवं स्वरोजगार उन्मुख कार्यक्रम' का उद्देश्य बालिकाओं को कोस्टर आर्ट और फ्रिज मैगनेट निर्माण जैसे रचनात्मक कौशल सिखाकर स्वरोजगार की दिशा में प्रेरित करना था। प्रशिक्षण का संचालन पूजा जादौन ने किया, जिन्होंने मंडाना कला की बारीकियों को सरल एवं रुचिकर ढंग से समझाया। प्रतिभागी बालिकाओं ने पूरे उत्साह से भाग लिया और आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया। कार्यक्रम का संचालन महिला संयोजिका स्वाति मंगल ने किया।

आयोजन में राधिका मंगल, सोनम जैन, अंकिता जैन, काजल बिंदल, अलका सांखला ने मांडना आर्ट और उससे स्व-रोजगार की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। शाखा की सक्रिय सदस्य निशा गोयल, विनीता गुप्ता, रानू बंसल, आकांक्षा जैन, शालिनी बंसल व जूली सोनी ने सहभागियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष अक्षत बंसल, सचिव अखिल गोयल, कोषाध्यक्ष गोविंद सेगर, सीए विजय गुप्ता, मनीष गुप्ता, अभिषेक जैन और पवन सोनी भी उपस्थित रहे।