आंखों से दिव्यांग बुजुर्ग की लाश कुँए में मिली,बिस्तर पर सोया था - Shivpuri News

Bhopal Samachar

पोहरी। शिवपुरी जिले के पोहरी थाना सीमा में आने वाले भटनावर चौकी के मालवर्वे में एक दिव्यांग बुजुर्ग की कुंए में लाश मिली है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग रात में अपने बिस्तर पर सोया था,और सुबह बिस्तर पर नही मिला था। पुलिस ने शव को कुंए से रेस्क्यू कराया और लाश को पीएम कराते हुए मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।  

जानकारी के अनुसार सूचनाकर्ता परमू ने बताया कि मेरा छोटा भाई करन को जन्म से दिखाई नही देता था। कल रात वह खाना खा पीकर सो गया जब सुबह उठकर देखा तो वह घर पर नही दिखा आस-पास देखा तो पता चला कि पास में स्थित कुए में उसका शव तैरता नजर आया जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।