शिवपुरी में गणेश उत्सव की गूंज,समिति वितरित करेगी लाखो की इनाम - Shivpuri News

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी की परंपरा का अभिन्न उत्सव गणेश उत्सव अपने पूरे उत्साह उमंग पर है। शहर में भगवान भगवान गणपति की प्रतिमाओं को जगह-जगह पंडालों, मंदिरों व घरों में विराजमान किया गया है। भक्त सुबह शाम भगवान गणपति की भक्ति में लीन है। गणपति बप्पा मोरया मंगल मूर्ति मोरया के नारों को सुनकर ऐसा लगता है जैसे पूरा शहर धर्ममय में हो गया हो।

शहर सहित अंचल भर में कई जगह पांडाल बनाकर सुंदर व आकर्षक ऊंची प्रतिमाएं स्थापित की गई है। खासकर कमलागंज का राजा, टेकरी का राजा, कस्टम गेट का राजा, फिजिकल का राजा सहित कई अन्य स्थानों पर विशाल मूर्तियां रखी गई है। यहां पर हर रोज सुबह-शाम आरती के साथ विधि-विधान से पूजा होती है। रात के समय कुछ पांडालो में शानदार लाइटिंग व आकर्षक लाटग झांकियां भी लगाई गई है। इनको देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग आ रहे है।

मूर्तिकारों को सम्मानित करेगी समिति
इस वर्ष गणेश उत्सव को और भी भव्य बनाने के लिए उत्सव समिति दो जगह मंच बनाकर नगर की प्रतिभाओं कलाकारों मूर्तिकारों की कला को निहारकर उन्हें सम्मानित करेगी। पहला मंच पूर्व की भांति कस्टम गेट पर ही लगेगा, जबकि इस समिति से अलग हुए कार्यकारिणी के वरिष्ठ लोगों द्वारा दूसरा मंच गणेश सांस्कृतिक समिति, न्यू ब्लॉक नरहरि चौराहा पर बनाया जाएगा। जिसमें इस समिति के अध्यक्ष तेजमल सांखला, उपाध्यक्ष वीरेंद्र जैन, तरुण अग्रवाल, गोपाल गौड व श्याम सुंदर राठौर महासचिव, महेन्द्र रावत व सौरभ सांखला रहेंगे।


लाखों रुपए के पुरस्कार होंगे वितरित
गणेश सांस्कृतिक समिति, न्यू ब्लॉक इस बार सभी प्रायोजकों को एक लाख से अधिक के नकद पुरस्कार विभिन्न प्रतियोगिताओं में वितरित करेगी। प्रतियोगिता के अतिरिक्त नृत्य के सभी प्रतिभागियों को मंच से ही सम्मानित किया जाएगा। समिति अध्यक्ष तेजमल सांखला ने सभी झांकी निर्माता, नृत्य प्रतियोगियों, सामाजिक संगठनों व निशुल्क खान. पान स्टॉल लगाकर अपने नगर को चार चांद लगाने वाली संस्थाओं से सहयोग की अपील की है कि गणेश सांस्कृतिक समिति, न्यू ब्लॉक पर प्रथम बार मंच अवश्य बना रही है और मंच अवश्य नया है, पर अनुभव तो पुराना ही है।

समिति के प्रचार सचिव ब्रज दुबे एवं वरुण भार्गव ने बताया है कि जिला मुख्यालय पर नरहरी चौराहा न्यू ब्लॉक पर भव्य मंच बनकर गणेश सांस्कृतिक समिति के तत्वाधान में मुख्य समारोह रात्रि 8 बजे आयोजित होगा। इसमें सीनियर, जूनियर नृत्य प्रतियोगिता, ग्रुप एवं सोलो डांस के प्रतिभागी निर्णायकों के समक्ष अपनी रोचक प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा चल व अचल झांकी भी आकर्षण का केंद्र रहेंगी।

इस अवसर पर लाखों रुपए के पुरस्कार भी वितरित किए जाएंगे जिसमें चल झांकी के लिए नगद राशि 21 हजार, द्वितीय 11 हजार एवं तृतीय 7100 रुपए, सुंदर मूर्ति प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार राशि 11 हजार, द्वितीय 7100 एवं तृतीय 5100 रुपए, अचल झांकी में प्रथम पुरस्कार 5100, द्वितीय 4100 एवं तृतीय 3100 रुपए, पांडाल प्रतियोगियों में 5100, द्वितीय 3100 एवं तृतीय 2100 रुपए, नृत्य प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार 5100, द्वितीय 2500 एवं तृतीय 1500 रुपए, नृत्य प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार 3100, द्वितीय 2100 एवं तृतीय 1100 रुपए, ग्रुप डांस प्रतियोगिता में प्रथम 5100, द्वितीय 2100 एवं तृतीय 1100 रुपए नगद राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही आकर्षक बैंड एवं ढोल प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में शील्ड एवं प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया जाएगा।