Shivpuri News - पथरी से जूझ रहे युवक ने पानी के गड्ढे में लगाई छलांग, अभी तक SDRF तलाश नहीं कर पाई

Bhopal Samachar

कोलारस। शिवपुरी जिले के जिले के कोलारस थानान्तर्गत वीरखेड़ी गांव में बुधवार की रात एक युवक ने पानी से भरे गड्ढे में छलांग लगा दी। परिजन जब युवक कमरे में नहीं मिला तो खोजबीन शुरू हुई। पहले तो पुलिस को मामला गुमशुदगी का लगा था, लेकिन जब गड्ढे के पास अनार के छिलके पड़े देखे तो मामला कुछ और दिखाई दिया। इसके बाद तुरंत एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। खबर लिखे जाने तक एसडीआरएफ की टीम गड्ढे में युवक को खोजने में जुटी हुई थी।

अंकेश पुत्र गट्टू जाटव उम्र 20 साल निवासी वीरखेड़ी गांव बुधवार की रात को खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया था। जब स्वजन कमरे में पहुंचे तो वहां पर अंकेश कहीं दिखाई नहीं दिया। पहले तो स्वजनों को लगा कि वह टायलेट गया होगा। काफी देर बाद भी जब वह नहीं लौटा तो स्वजन को मामला गड़बड़ दिखाई दिया। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। स्वजन ने तो यही बताया था कि युवक रात में कमरे से गायब हो गया है।

पुलिस को भी मामला कुछ अजीब लगा, इसलिए जब मौके पर पहुंचकर पड़ताल की तो युवक के घर से कुछ दूर स्थित पानी से भरे गड्ढे में कूदने के सबूत मिले। यहां पास में ही अनार के छिलके पड़े मिले, जिससे पुलिस का संदेह पक्का हो गया कि युवक ने गड्ढे में ही छलांग लगाई है। इसके बाद पुलिस ने तुरंत एसडीआरएफ की टीम को बुलाया और टीम ने गड्ढे में युवक की खोजबीन शुरू की। हालांकि गुरुवार शाम तक युवक का कुछ पता नहीं चला था। बताया गया है कि युवक पथरी की परेशानी से जूझ रहा था।