सिंधिया के पत्र से मचा सरकारी गरीबों में हड़कंप, कलेक्टर को जांच के निर्देश - Shivpuri News

Bhopal Samachar

शिवपुरी। भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री और क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कलेक्टर शिवपुरी को एक पत्र लिया है कि जिसमे एक शिकायती आवेदन के आधार पर बदरवास क्षेत्र के बीपीएल और एपीएल राशन कार्ड धारकों की जांच कराई जाए,सिंधिया के द्वारा लिखे गए शिवपुरी कलेक्टर रविंद्र चौधरी को लिखे गए इस पत्र के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही सरकारी गरीबों में हड़कंप मच गया है।

जैसा कि विदित है कि पूर्व नगर पालिका अध्यछ मुन्नालाल कुशवाह को एक बीपीएल राशन कार्ड के कारण जेल जाना पडा था। वही बदरवास में ऐसे सरकारी गरीब है जो पात्रता तो गरीब की नही रखते है लेकिन उनके पास बीपीएल राशन कार्ड अवश्य है और वह इसका लाभ भी अर्जित कर रहे है।  

जानकारी मिल रही है कि बदरवास क्षेत्र के खतौरा निवासी भाजपा कार्यकर्ता पीयूष गुप्ता ने सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को एक शिकायती पत्र लिखा था। इस पत्र के माध्यम से कहा गया था कि शिवपुरी जिले की तहसील बदरवास में एपीएल कार्ड धारक वह बीपीएल कार्ड धारी के पुनः सर्वे कराया जाए।

इस पत्र को संज्ञान मे लेते हुए  सिंधिया ने संज्ञान लेते हुए कलेक्टर शिवपुरी रविंद्र कुमार चौधरी को एक पत्र लिखा, जिस पत्र में यह कहा गया कि मुझे खतौरा निवासी पीयूष गुप्ता का एक पत्र मिला है जिसमें बदरवास तहसील अंतर्गत सभी गांव में आपके माध्यम से बनाई गई एक टीम सर्वे करने जाए और वह प्रॉपर सर्वे करके कुल कार्ड धारियों का जायज़ा कर जिला प्रशासन को पूरी जानकारी एकत्र कर प्रस्तुत करे कि कितने बीपीएल एवं एपीएल कार्ड धारक हैं जिसमें कितने योग्य तथा कितने अयोग्य हैं, साथ ही यह भी कहा कि पात्र व अपात्र दोनों की जानकारी मुझे एवं संबंधित शिकायतकर्ता को भी दी जाए।

इस मामले मे लोगों का कहना है कि कुछ परिवार ऐसे ही जो जिनमे शासकीय कर्मचारी है,वही कुछ परिवारो की आलीशान हवेली है लेकिन वह बीपीएल राशन कार्ड वाली सूची में शामिल है। अगर बीपीएल राशन कार्ड धारियो की जांच निष्पक्ष की जाए तो कई सैकड़ों गरीब करोड़पति निकल सकते है इसलिए उसे सरकारी गरीब लोगों मे हड़कंप मचा हुआ है।