हत्यारे की पत्नि के साथ थे मृतक के साथ अवैध, शराब पिलाकर कर ​दी हत्या - Shivpuri News

Bhopal Samachar

बैराड। शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के कालागढ़ में बीते 03 अगस्त एक युवक का शव गांव के पास कुएं में मिला। शव की पहचान 28 वर्षीय गिर्राज शाक्य के रूप में हुई। गिर्राज शुक्रवार को घर से बाजार जाने की बात कहकर निकला था और फिर वापस नहीं लौटा था।

गिर्राज के बड़े भाई उम्मेद शाक्य ने बताया कि गिर्राज कारीगरी का काम करता था।  वह मां से बाजार जाने की बात कहकर घर से निकला था। देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी काफी तलाश की। लेकिन वह कहीं नहीं मिला।

3 अगस्त रविवार दोपहर लगभग 12 बजे बरोद रोड स्थित विजय रावत के कुएं में एक शव दिखाई दिया। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और शव की पहचान गिर्राज शाक्य के रूप में की। उम्मेद शाक्य का कहना है कि गिर्राज आत्महत्या नहीं कर सकता। वह मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ था और किसी प्रकार की पारिवारिक परेशानी भी नहीं थी।

शव के सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं। इस वजह से परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है। घटना की सूचना पर बैराड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कुएं से बाहर निकलवाया गया। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए शिवपुरी जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है,पीएम रिर्पोट में आया कि गिर्राज के सिर की हड्डी टूटी आई थी जिससे बल मिला की उसकी हत्या की गई है।  

बैराड पुलिस ने इस मामले में आगे जांच की ओर मृतक गिर्राज के भाई उम्मेद शाक्य, माँ शान्ति शाक्य एवं नन्दराम सेन के कथन लिए तो उन्होने  कि बनवारी पुत्र परम् कुशवाह उम्र 40 साल निवासी बार्ड क्रमांक 12 कालामढ बैराड पर संदेह व्यक्त किया था।

पुलिस ने इस संदेह के आधार पर बनवारी ओर गिर्राज की कॉल डिटेल चैक की तो कुछ मामला संदेह निकला। पुलिस ने बनवारी कुशवाह को राउंडअप कर पूछताछ की तो बनवारी ने गिर्राज की हत्या करना स्वीकार किया,बनवारी ने बातया कि गिर्राज और मेरी पत्नि सीमा कुशवाह के अवैध सबंध थे,इसलिए मैने उसको शराब पिलाई और सिर में डंडा मार दिया,सिर पर पत्थर पटका और कुंए मे धकेल दिया था,जिससे उसकी मौत हो गई।